Investment

Gold Today's Price : सोने के भाव में आई अब तक की सबसे भारी गिरावट 49 हजार से कम हुए सोने के दाम!, चांदी का रेट भी लुढ़का

Published On September 22, 2022 01:38 PM IST
Published By : Mega Daily News

सोने की कीमतों में आज बड़ी गिरावट दिखी और इसका भाव 6 महीने निचले स्‍तर पर पहुंच गया. यह गिरावट सरकार की ओर से सोने पर इम्‍पोर्ट ड्यूटी में कटौती करने के फैसले के बाद आई है. चांदी की कीमतों में आज सुबह गिरावट देखी जा रही.

सुबह 9:45 बजे एमसीएक्‍स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 79 रुपये गिरकर 49,233 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने में आज कारोबार 49,220 रुपये से शुरू हुआ. एक बार इसमें थोड़ा सुधार हुआ और भाव 49,242 रुपये हो गया. लेकिन बाद में यह गिरकर 49233 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज कारोबार की शुरूआत में सोने का भाव 0.16 फीसदी लुढ़क गया है. चांदी में भी एमसीएक्‍स पर शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी जा रही है और आज चांदी का भाव 0.11 फीसदी लुढ़का है.

GOOGLEADBLOCK

चांदी का रेट भी लुढ़का 
मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी के भाव ने भी गोता लगाया है. चांदी का रेट शुक्रवार को 62 रुपये गिर गया और भाव प्रति किलो 56,355 रुपये हो गया है. चांदी में आज ट्रेडिंग 56,295 रुपये से शुरू हुई थी. एक बार भाव 56,360 रुपये हो गया. फिर यह 5 रुपये गिरकर 56,355 रुपये के स्‍तर पर ट्रेड करने लगा.

 

 

 

 

रुपये चांदी गिरावट गिरकर प्रति कारोबार कीमतों स्‍तर एमसीएक्‍स ग्राम मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज फीसदी लुढ़का gold todays price biggest fall far fell 49 thousand rate silver also rolled
Related Articles