Investment

Gold-Silver Price : खुशखबरी सोने-चांदी के कीमतों में आई भारी गिरावट, पहले के मुकाबले इतने हजार रुपये हुआ सस्ता

Published On October 11, 2022 03:19 PM IST
Published By : Mega Daily News

शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के बीच बाजारों में सोने-चांदी की चमक बेहद फीकी पड़ गई। आज 10 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने के भाव में 448 रुपये की कमी आई है और वहीं चांदी के भाव सीधे औंधेमुंह गिरे गए हैं। आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट सोना 51317 रुपये के रेट से खुला, जबकि शुक्रवार को यह 51908 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला था। वहीं, चांदी 2074 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 58774 रुपये पर आ गई है। शु्क्रवार को यह 61154 रुपये के रेट से खुली थी।

अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4937 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 17234 रुपये सस्ती है।

GOOGLEADBLOCK

जीएसटी समेत सोने का आज का भाव

जीएसटी समेत 24 कैरेट सोने का भाव 52856 रुपये पर पहुंच जा रहा है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब जीएसटी के साथ 52645 रुपये पर पहुंच गई है। आज यह 51112 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुली। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 47006 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। अब 3 प्रतिशत जीएसटी के साथ सोने की कीमत 48416 रुपये पर पहुंच गई है।

GOOGLEADBLOCK

18 कैरेट गोल्ड का भाव

18 कैरेट गोल्ड का रेट 38488 रुपये पर है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 39642 रुपये हो गई है। यहां 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 30020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी जोड लें तो इस सोने का भाव 30920 रुपये पर पहुंच गया है। बता दें इसमें ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।

रुपये कैरेट प्रति जीएसटी ग्राम गोल्ड पहुंच चांदी वहीं सस्ती googleadblock इसमें बाजार गिरावट बाजारों gold silver price good news huge fall prices many thousand rupees cheaper
Related Articles