Investment

Gold Price Today: सोने-चाँदी की कीमतों में आई भारी कमी, इन्वेस्टमेंट का है सही समय

Published On September 25, 2022 09:34 PM IST
Published By : Mega Daily News

गर आपका भी सोना या फिर चांदी (Gold-Silver) खरीदने का प्लान है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. खरीदारी से पहले आप ये जान लें कि पिछले हफ्ते सर्राफा मार्केट का हाल कैसा रहा है और आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी या फिर तेजी...? इस पूरे कारोबारी हफ्ते में चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. वहीं, सोना 50,000 से फिसल गया है. 

कैसा रहा सोने का हाल?

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस कारोबारी हफ्ते में 24 कैरेट सोने का भाव 49,320 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, शुक्रवार को गोल्ड का भाव बढ़कर 49,432 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. पिछले पूरे कारोबारी हफ्ते के दौरान सोने के भाव में 112 रुपये की तेजी देखने को मिली है.

गोल्ड के लेटेस्ट रेट्स (Gold Latest Price)

19 सितंबर 2022 - 49,320 रुपये प्रति 10 ग्राम

20 सितंबर 2022 - 49,368 रुपये प्रति 10 ग्राम

21 सितंबर 2022 - 49,606 रुपये प्रति 10 ग्राम

22 सितंबर 2022 - 49,894 रुपये प्रति 10 ग्राम

23 सितंबर 2022 - 49,432 रुपये प्रति 10 ग्राम

चांदी कितनी हो गई सस्ती?

चांदी की कीमतों की बात करें तो सिल्वर के रेट्स में 56,354 से घटकर 56,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं. चांदी की कीमतों में करीब 254 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली है. 

चांदी के लेटेस्ट रेट्स (Silver Latest Rates Today)

19 सितंबर 2022 - 56,354 रुपये प्रति किलोग्राम

20 सितंबर 2022 - 56,354 रुपये प्रति किलोग्राम

21 सितंबर 2022 - 56,667 रुपये प्रति किलोग्राम

22 सितंबर 2022 - 57,343 रुपये प्रति किलोग्राम

23 सितंबर 2022 - 56,100 रुपये प्रति किलोग्राम

सोना खरीदने से पहले ध्यान रखें

अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.

चेक करें अपने शहर के रेट्स

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 

रुपये प्रति सितंबर ग्राम किलोग्राम चांदी हफ्ते कीमतों देखने गोल्ड रेट्स खरीदारी गिरावट कारोबारी 56354 gold price today huge reduction prices silver right time invest
Related Articles