Investment

Gold Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में आयी बड़ी ग‍िरावट, फटाफट चेक करें 10 ग्राम का लेटेस्‍ट रेट

Published On August 16, 2022 06:22 PM IST
Published By : Mega Daily News

प‍िछले कुछ द‍िन से सोने की कीमत में चल रही तेजी पर आज ब्रेक लग गया. प‍िछले द‍िनों सरकार की तरफ से सोने पर आयात शुल्‍क बढ़ाने के बाद कुछ द‍िन कीमती धातु में जबरदस्‍त ग‍िरावट देखी गई थी. लेक‍िन इसके बाद सोने का भाव बढ़कर 52 हजार रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम से ऊपर पहुंच गया. आज सुबह सर्राफा बाजार तीन द‍िन बाद खुला और इसमें शुरुआती कारोबार में ग‍िरावट देखी गई.

GOOGLEADBLOCK

447 रुपये नीचे आया चांदी का भाव

कारोबारी सप्‍ताह के दूसरे द‍िन दोपहर को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Price) 301 रुपये ग‍िरकर 52180 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर चल रहा है. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से मंगलवार दोपहर को जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना 52180 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. एक क‍िलो चांदी का भाव 447 रुपये ग‍िरकर 57905 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर आ गया.

GOOGLEADBLOCK

सोने और चांदी का MCX पर रेट

मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर भी मंगलवार को ग‍िरावट का रुख देखा गया. मंगलवार को दोनों ही धातु (सोना और चांदी) लाल न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. दोपहर करीब 1 बजे सोना मामूली ग‍िरावट के साथ 51,944 रुपये पर देखा गया. स‍िल्‍वर में दो प्रत‍िशत से ज्‍यादा की ग‍िरावट देखी गई और यह 57,840 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन के अनुसार 23 कैरेट गोल्‍ड 51971 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 47797 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 39135 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्‍ड 30525 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया. आमतौर पर लोग 22 कैरेट सोने के ही आभूषण बनवाते हैं ज‍िसका रेट 47797 रुपये है. 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी 57905 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

रुपये प्रत‍ि कैरेट ग्राम ग‍िरावट पहुंच चांदी क‍िलो दोपहर मंगलवार प‍िछले कारोबार googleadblock ग‍िरकर 52180 gold price today big fall prices silver check latest rate 10 grams immediately
Related Articles