Investment
Gold Price Today : औंधे मुंह गिर गई सोने की कीमत, 6,000 रुपये सस्ते में करें खरीदारी, जानिए नए रेट
नवरात्र के दिनों में भारतीय सर्राफा बाजारों में बिक्री बढ़ने के साथ-साथ सोना-चांदी की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस बीच अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। सोना इन दिनों अपने उच्चतम रेट से करीब 6,000 रुपये सस्ते में बिक रहा है। मंगलवार सुबह 24-कैरेट और 22-कैरेट सोने में मामूली तेजी जरूर आई। भारत में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) के लिए सोने का दाम 49,370 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 45,220 रुपये दर्ज किये जा रहे हैं।
इन महानगरों में जानिए सोने का भाव
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 52,285 रुपये दर्ज की गई, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का 47,927 रुपये है। देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 50,290 रुपये दर्ज किया गया। 2 कैरेट (10 ग्राम) का 46,100 रुपये है। पश्चिम बंगाली की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 50,130 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 45,950 रुपये रही। वहीं, मुंबई में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 50,130 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 45,950 रुपये दर्ज की गई।
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की तरह, 24-कैरेट सोने (10 ग्राम) का दाम 50,130 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत आज 45,950 रुपये दर्ज किया गया। सोने की कीमत में रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीते 24 घंटों में 24 कैरेट (10 ग्राम) और 22 कैरेट (10 ग्राम) के लिए 110।