अगर आप त्योहारों से पहले भी सोने की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। सोना अपने उच्चतम रेट से करीब 5,000 रुपये कम में बिक रहा है, जिसकी खरीदारी में देर करना गलती होगी। सर्राफा बाजार के जानकारों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोने के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।

भारत में एक फिर सोने की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई। 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 50,500 रुपये जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 46,310 रुपये दर्ज किया गया।

इन महानगरों में जानिए सोने की कीमत

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज सोने की कीमत 24 कैरेट (10 ग्राम) 52,285 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 47,927 रुपये है। देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का दाम 51,040 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का 46,800 रुपये है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 50,890 रुपये, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 46,650 रुपये है।

वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 50,890 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 46,650 रुपये है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की तरह, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 50,890 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत आज 46,650 रुपये है। पिछले 24 घंटों में 24 कैरेट (10 ग्राम) और 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने के दाम में 270 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

 

Trending Articles