Investment

सोने-चांदी में गिरावट और बढ़ी, जाने आज का भाव

Published On July 17, 2022 09:14 PM IST
Published By : Mega Daily News

Gold Price Today: सोना-चांदी में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही हैं. सोना लाल निशान में खुलकर कारोबार कर रहा, वहीं चांदी भी बड़ी गिरावट के साथ आज लाल निशान में कारोबार कर रही हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी भाव के अनुसार आज 999 कैरेट वाला सोना 50386 के आसपास खुलकर कारोबार कर रहा, वहीं 995 कैरेट वाला सोना 50184 के भाव पर खुला, 916 कैरेट वाला सोना 46154 के भाव पर खुला, 750 कैरेट वाला सोना 37790 के भाव पर खुला, 585 कैरेट वाला सोना 29476 के भाव पर खुला, वहीं 999 कैरेट वाली चांदी 54560 के भाव पर आज कारोबार कर रही हैं.

कैरेट कारोबार खुला गिरावट निशान खुलकर चांदी price today सोनाचांदी देखने इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन gold silver fall know todays
Related Articles