Investment

धमाकेदार शेयर : दो हफ्ते में 618 रुपये को दो लाख बना चुका है यह अनजान शेयर, निवेशकों को दिया 32,600 परसेंट का रिटर्न

Published On August 05, 2022 02:31 PM IST
Published By : Mega Daily News

लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले बहुत शेयर मिल जाएंगे लेकिन रातोंरात निवेशकों की झोली भरने वाले कम ही शेयर होते हैं। ऐसा ही एक शेयर है एएमटीडी डिजिटल । इस अनजान स्टॉक ने 15 जुलाई को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में डेब्यू किया। इसका इश्यू प्राइस 7.8 डॉलर यानी करीब 618 रुपये था। लेकिन इसके बाद यह रॉकेट की रफ्तार से आगे बढ़ा और मंगलवार को इसका भाव 2,555 डॉलर यानी करीब 2,02,728 रुपये पहुंच गया। इस दौरान इस स्टॉक ने 32,600 परसेंट की ऊंची छलांग लगाई। इससे हॉन्ग कॉन्ग की इस कंपनी का मार्केट कैप वॉलमार्ट (Walmart), प्रॉक्टर एंड गैंबल, जेपी मॉर्गन और दूसरी कई दिग्गज कंपनियों के ऊपर चला गया।

GOOGLEADBLOCK

हालांकि बुधवार को इसकी कीमत में भारी गिरावट आई और यह 1,100 डॉलर पर बंद हुआ। अब भी यह अपने इश्यू प्राइस से करीब 14,500 परसेंट ऊपर चल रहा है। इस स्टॉक ने ऐसे समय अपने निवेशकों को खुश किया है जब जियोपॉलिटकल चिंताओं, रूस-यूक्रेन युद्ध, महंगाई और मंदी जैसी नकारात्मक खबरों से इनवेस्टर्स में खलबली मची हुई है। कुछ जानकारों का कहना है कि AMTD Digital के शेयरों में तेजी की वजह मीम स्टॉक्स है। मीम स्टॉक्स ऐसे शेयरों को कहा जाता है जो सोशल मीडिया के जरिए रिटेल इन्वेस्टर्स में लोकप्रिय होते हैं।

GOOGLEADBLOCK

कई दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ा

मंगलवार को इसकी वैल्यू 300 अरब डॉलर के ऊपर पहुंच गई थी। यानी मार्केट कैप के हिसाब से यह कंपनी कई दिग्गज कंपनियों से आगे निकल गई थी। इनमें चीन की दिग्गज कंपनी अलीबाबा (Alibaba) भी शामिल है। बुधवार को इसकी कीमत में 30 फीसदी से अधिक गिरावट आई लेकिन फिर भी इसका मार्केट कैप अमेरिका की दिग्गज कंपनी डिज्नी (Disney) से अधिक है। कीमत में छलांग के साथ ही यह कंपनी दुनिया की 13वीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। उनसे नेस्ले, सैमसंग, बैंक ऑफ इंडिया, कोका कोला और अलीबाबा जैसी कई जानीमानी कंपनियों को कहीं पीछे छोड़ दिया। मंगलवार को जब इसका शेयर पीक पर था तो इसका मार्केट कैप एडॉबी, वॉल्ट डिज्नी, एक्सेंचर, मैकडॉनल्ड्स, सिस्को, नाइकी, वेरिजॉन और कई दूसरे कंपनियों से दोगुना था।

इस कंपनी ने हाल में अपने डिजिटल यूनिवर्स AMTD Spidernet के साथ मेटावर्स स्पेस में कदम रखा है। कंपनी का बिजनस कई क्षेत्रों में फैला है। इनमें डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, डिजिटल मीडिया, कंटेंट एंड मार्केटिंग, स्पाइडरनेट इकोसिस्टम सॉल्यूशंस और डिजिटल इनवेस्टमेंट्स शामिल है। इस साल फरवरी तक उसके कर्मचारियों की संख्या मात्र 50 थी। यह कंपनी फीस लेकर स्टार्टअप कंपनियों को लोन और सर्विसेज देती है। अप्रैल 2021 में खत्म वित्त वर्ष में इसका रेवेन्यू 2.5 करोड़ डॉलर रहा। कंपनी ने शेयरों में आई जबरदस्ती तेजी के लिए निवेशकों के लिए एक थैंक्यू नोट जारी किया। इसमें कंपनी ने साफ किया कि आईपीओ के बाद से उसके बिजनस और ऑपरेटिंग एक्टिविटीज में कोई बदलाव नहीं आया है।

 

कंपनी कंपनियों डिजिटल दिग्गज स्टॉक मार्केट लेकिन निवेशकों मंगलवार शेयरों किया इश्यू प्राइस रुपये पहुंच explosive shares unknown share made rs 618 two lakh weeks gave return 32 600 percent investors
Related Articles