Investment

Demat Account : शेयर बाजार के न‍िवेशकों के ल‍िए बड़ी खबर, 1 अक्टूबर से बंद हो जाएगा डीमैट अकाउंट!

Published On September 11, 2022 01:08 PM IST
Published By : Mega Daily News

आप शेयर बाजार में न‍िवेश करते हैं तो आपके पास भी डीमैट अकाउंट (Demat Account) होगा. आपने 30 सितंबर 2022 तक यद‍ि टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल नहीं क‍िया तो आप 1 अक्‍टूबर से अपने डी-मैट अकाउंट के ल‍िए लॉगइन नहीं कर पाएंगे. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (National Stock Exchange) की तरफ से 14 जून 2022 को जारी सर्कुलर के अनुसार 30 स‍ितंबर तक टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (two-factor authentication) करना जरूरी है.

GOOGLEADBLOCK

'नॉलेज फैक्टर' के जर‍िये भी होगा लॉगइन

एनएसई की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया क‍ि खाता धारक डीमैट अकाउंट को लॉगइन करने के लिए ऑथेंटिकेशन फैक्टर के रूप में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन यूज कर सकते हैं. दूसरा तरीका 'नॉलेज फैक्टर' हो सकता है. इसके तहत पासवर्ड या पिन के रूप में कुछ ऐसा हो, जि‍सकी जानकारी केवल यूजर को हो. इसके अलावा 'पोजेशन फैक्टर' भी हो सकता है. स्मार्टफोन या डेस्कटॉप पर वन-टाइम पासवर्ड (OTP), सिक्योरिटी टोकन या ऑथेंटिकेटर ऐप्स.

GOOGLEADBLOCK

ईमेल और एसएमएस से म‍िलेगा ओटीपी

सर्कुलर में कहा गया क‍ि ग्राहकों को ईमेल और एसएमएस दोनों के जर‍िये ओटीपी म‍िलेगा. ऐसे मामले जहां बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन नहीं हो पाएगा, वहां सदस्यों को नॉलेज फैक्टर (पासवर्ड / पिन), पोजेशन फैक्टर (ओटीपी / सिक्योरिटी टोकन) और यूजर आईडी का यूज करना होगा. ऑनलाइन स्टॉक ट्रेड‍िंग कंपनी Zerodha की तरफ से कहा गया क‍ि 'नए नियमों के मुताब‍िक 30 सितंबर 2022 से पहले डी-मैट अकाउंट में TOTP 2Factor लॉगइन इनेबल करना जरूरी है.

कैसे इनेबल होगा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन

एनएसई के सर्कुलर के मुताब‍िक बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का यूज पासवर्ड / पिन या ओटीपी / सिक्योरिटी टोकन के जर‍िये क‍िया जाएगा. जहां बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन संभव नहीं है, वहां ओटीपी / सिक्योरिटी टोकन के साथ पासवर्ड / पिन यूज करके डीमैट अकाउंट में लॉगइन की सुव‍िधा दी जाएगी. मोबाइल लॉगइन करने पर ओटीपी या पिन के साथ बायोमेट्रिक्स का उपयोग किया जाएगा.

ऑथेंटिकेशन लॉगइन अकाउंट ओटीपी सर्कुलर बायोमेट्रिक पासवर्ड सिक्योरिटी डीमैट टूफैक्टर इनेबल फैक्टर जर‍िये होगा demat account big news stock market investors closed october 1
Related Articles