Investment

लागत 500 रुपये और मुनाफा 75 हजार, इसकी खेती से किसान बन रहें है लखपति

Published On October 19, 2022 01:08 AM IST
Published By : Mega Daily News

एक कट्ठे में 500 रुपया लागत में मुनाफा 75 हजार आप पूर्णिया हरदा की ओर से आ रहे हैं तो आपको पीले खेत देखने को मिलेंगे. इन पीले खेतों से किसानों को लाखों की आमदनी हो रही है. आप सोच रहे होंगे कि जरूर ये सरसों के खेत होंगे. लेकिन नहीं जनाब, खेतों में पसरे ये पीले रंग गेंदे के फूलों के हैं. यहां के कुछ किसानों ने परंपरागत खेती छोड़कर फूलों की खेती शुरू की. अब इनकी इनकम 6 लाख सालाना होती है. ये किसान गेंदा फूल की खेती पर सालों भर निर्भर रहते हैं.

पूर्णिया के गुड मिल्की के किसान महादेव ने बताया कि बीते 10 वर्षों से गेंदा फूल की खेती कर रहा हूं. हर वर्ष 5-6 बीघे में खेती करता हूं. लाखों का मुनाफा होता है. महादेव ने कहा कि जब फूलों की खेती करनी शुरू की तो बहुत दिक्कतें झेलनी पड़ीं. पहली बार कम जानकारी के अभाव में नुकसान हुआ. पर फिर इसकी जानकारी जुटाई और संघर्ष करते हुए फूलों की खेती सीख ली. इसके बाद मुनाफा भी ‌होने लगा. उन्होंने कहा कि उन्हें देखकर बहुत से किसानों ने अन्य फसलें छोड़कर गेंदा फूल की खेती करनी शुरू कर दी है.

ये पौधे बंगाल से लाते हैं

किसान बिदु चंद्र दास ने बताया कि फूल की खेती के लिए पौधा बंगाल से लाया जाता है. पौधे को लगाने के बाद गेंदा फूल लगभग 2 से 2.5 महीने में निकलना शुरू हो जाता है. इसके बाद यह बिकने के लिए तैयार है. गेंदे के फूल की खेती साल में दो बार की जाती है.

खेत फूल के लिए भी बनाने पड़ते हैं

किसान महादेव ने बताया कि गेंदा फूल की खेती के लिए खेत को ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. गेंदा फूल की खेती बहुत आसान है. गेंदा फूल के पौधे उसी तरह लगाते हैं, जैसे अन्य सामान्य फसलों के. इसके लिए खेत तैयार भी अन्य फसलों की तरह होता है. इसमें प्राकृतिक और वर्मी कंपोस्ट का उपयोग कर ज्यादा उपज ले सकते हैं.

मुनाफा 7.5 हजार,एक कट्ठे में 500 रुपया लागत

किसान ने बताया कि फूल की खेती करने लिए आपको प्रति कट्ठा 500 रुपया की लागत आएगी. पर मुनाफा 75 हजार होगा. 500 रुपए फूल हैं. एक कट्ठा में 150 कुड़ी बनता है. एक कुड़ी से एक माला बनता है. प्रत्येक माला मार्केट में 15 रुपया के हिसाब से बिकता है. इस हिसाब से 150 कुड़ी का 7500 हजार मिलता है.

गेंदा मुनाफा किसान रुपया फूलों बताया किसानों महादेव कुड़ी कट्ठे पूर्णिया खेतों लाखों गेंदे छोड़कर cost 500 rupees profit 75 thousand farmers becoming millionaires cultivation
Related Articles