Investment
सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव, सोने-चांदी की कीमतों का देखे भाव
गोल्ड खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका भी सोना खरीदने का प्लान है तो आज कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 59000 के लेवल पर बंद हुई है. इसके साथ ही सिल्वर की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है.
सोने-चांदी की कीमतों का देखे भाव
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव शुक्रवार को 380 रुपये की तेजी के साथ 59,680 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 280 रुपये घटकर 71,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा है कि दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 380 रुपये की तेजी के साथ 59,680 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इंटरनेशनल मार्केट में सोना तेजी के साथ 1,975 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 23.75 डॉलर प्रति औंस रह गया. गांधी ने कहा कि वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में अमेरिका के कमजोर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़े आने के बाद सोने की कीमतों में मजबूती दिखी है.
सोना खरीदने से पहले जान लें जरूरी बात
अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.