Investment
बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने इस नई कंपनी में किया निवेश
बिग बुल के नाम से प्रसिद्ध राकेश झुनझुनवाला को शेयर मार्केट का किंग कहा जाता है. कहा जाता है कि वो जिस कंपनी में निवेश करते है. वहां से मुनाफा कमाते है. जून तिमाही में झुनझुनवाला ने एक नई कंपनी में निवेश किया है.
राकेश झुनझुनवाला ने जून 2022 की तिमाही में कई शेयर बेचे हैं तो एक नई कंपनी में निवेश भी बढ़ा दिया है. झुनझुनवाला किसी भी कंपनी में निवेश भविष्य की रणनीति बना कर करते है तो पढ़िए उन्होंंने किस कंपनी में निवेश किया और उसमें अगर आप निवेश करते है तो क्या संभावना है ?
किस कंपनी में झुनझुनवाला ने बढ़ाया निवेश?
एस्कॉर्ट कुबोटा प्राइवेट लिमिटेड जो खेती किसानी से सम्बन्धित सामान बनाती है. झुनझुनवाला के पास दिसम्बर 2021 के समय में इस कम्पनी के 5 फीसदी शेयर थे जिनका मूल्य लगभग 300 करोड़ रूपये है.
जब से मेटल और कच्चे तेल के दामों में सुधार हुआ है और इस साल मानसून भी ठीक रहने वाला है. जिससे खेती किसानी के सामान की मांग बढ़ेगी. जिससे स्पष्ट है कि आने वाले समय में एस्कॉर्ट कुबोटा के शेयर फायदे का सौदा हो सकते है. इसी संभावना को ध्यान में रखते हुए झुनझुनवाला ने इस कंपनी में निवेश बढ़ाया है.