Investment

छोटे शेयरों का बड़ा धमाल : 15 दिन में ही डबल किया पैसा, 3 साल में दिया 7523 फीसद का रिटर्न

Published On August 02, 2022 06:05 PM IST
Published By : Mega Daily News

शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों शानदार तेजी दिख रही है। बड़े स्टॉक्स के मुकाबले कुछ छोटे शेयरों (Penny Stocks) ने बड़ा कमाल दिखाते हुए अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। छोटे शेयरों का आशय उनके मूल्य से है। सात रुपये से भी कम के शेयरों ने 92 फीसद से अधिक का रिटर्न केवल 15 दिन में दे चुके हैं।

GOOGLEADBLOCK

इनमें सबसे पहला नाम है Integra Garment की। यह स्टॉक सोमवार को 4.96 फीसद उछलकर 6.35 रुपये पर बंद हुआ था। 15 दिन में इसने 92.42 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं डीएसजे कम्युनिकेशन ने 87.50 फीसद तो स्पेसनेट इंटरप्राइज 83.51 फीसद का रिटर्न दिया है। हालांकि स्पेसनेट सोमवार को 8.90 रुपये पर बंद हुआ था।

GOOGLEADBLOCK

Integra Essentia ने पिछले 3 साल में 7523 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, एक साल में यह 268 और ती महीने में 173 फीसद उछला है। पिछले एक महीने में इसकी उछाल रही 144 फीसद। इसका 52 हफ्ते का हाई 6.35 और लो 1.66 रुपये है।

DSJ Keep Learning शेयर के भाव 4.17 फीसद चढ़कर 3.75 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का हाई 3.75 और लो 1 रुपया है। एक साल में इसने 110 और तीन महीने में 235 फीसद का रिटर्न दिया है।  Spacenet Enterprises ने पिछले एक महीने में 137 और 3 महीने में 216 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि एक साल में 307, तीन साल में 836 और 5 साल में 3460 फीसद उछला है। इसका 52 हफ्ते का हाई 9.55 रुपये और लो 1.95 रुपये है।

 

 

रुपये रिटर्न महीने पिछले शेयरों हफ्ते googleadblock integra सोमवार स्पेसनेट बाजार दिनों शानदार स्टॉक्स मुकाबले big bang small stocks doubled money 15 days 7523 percent return given 3 years
Related Articles