Investment

Best Saving Tips : अपना पैसा यहां करिए निवेश, हर महीने मिलेंगे 50000 रुपये, सुरक्षित निवेश के साथ मिलेगा तगड़ा रिटर्न, जानिए

Published On July 26, 2022 12:52 PM IST
Published By : Mega Daily News

भविष्य के लिए चिंतित होना लाजिमी है, क्योंकि समय में जिस तरह के हालात हैं, ऐसे में भविष्य के लिए पहले से ही प्लानिंग करना जरूरी है। इसके लिए आप  अपनी कमाई का एक हिस्सा कई निवेश करना शुरू कर सकते हैं। वैसे जब निवश करने की बात आती है तो लोग सोचते हैं कि ऐसी जगह निवेश करें जहां पर पैसा सुरक्षित रहे और निवेश पर रिटर्न भी मोटा मिले। अब अगर निवेश की सोच रहे हैं तो एसआईपी (SIP) में निवेश करना  शाबित हो सकता है। इसमें पैसा सुरक्षित रहने के साथ रिटर्न भी मोटा मिलता है।

GOOGLEADBLOCK

अगर आपकी उम्र 30 साल है और आप 3500 रुपये महीने की एसआईपी (SIP) करना शुरू कर दीजिए। 30 साल तक हर महीने 3500 रुपये जमा करने पर आप 12.60 लाख रुपये का निवेश करते हैं। अब इस पर 12 प्रतिशत का एवरेज रिटर्न मिलता है, तो इस हिसाब से 30 साल पूरे होने पर आपके पास 1.23 करोड़ का फंड तैयार हो जाएगा। अब अगर 1.23 करोड़ रुपये के फंड पर आप 5 प्रतिशत सालाना ब्याज निकलते हैं तो ये सालाना 6.15 लाख रुपये होते हैं। इस हिसाब से आपको हर महीने 50000 रुपये मिलेंगे।

GOOGLEADBLOCK

SBI स्मॉल कैप म्‍यूचुअल फंड ने पिछले कुछ सालों में 20.04 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। वहीं निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्‍यूचुअल फंड स्कीम ने 18.14 प्रतिशत और इंवेसको इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 16.54 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

निवेश रुपये रिटर्न प्रतिशत महीने भविष्य सुरक्षित एसआईपी sip मिलता googleadblock हिसाब करोड़ सालाना स्मॉल best saving tip invest money get 50000 rupees every month strong safe investment tips returns know
Related Articles