Investment

सावधान कही आपने भी तो इन शेयर्स में पैसा नहीं लगाया, होगा बड़ा नुकसान, अभी चैक करें

Published On September 19, 2022 01:24 AM IST
Published By : Mega Daily News

शेयर बाजार में पिछले हफ्ते गिरावट देखने को मिली. इसके कारण शेयर बाजार में मौजूद कई कंपनियों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा. जिसके कारण बीते सप्ताह 10 सबसे अधिक मूल्यवान कंपनियों में छह का बाजार पूंजीकरण 2,00,280.75 करोड़ रुपये घट गया. इनमें सबसे अधिक नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस को हुआ. पिछले हफ्ते सेंसेक्स 952.35 अंक यानी 1.59 फीसदी गिरा था. इसके अलावा निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली थी. जिससे कई कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा.

इनको हुआ नुकसान

इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और एचडीएफसी (HDFC) के बाजार पूंजीकरण में कमी हुई. दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), अडाणी ट्रांसमिशन और बजाज फाइनेंस को फायदा हुआ. समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 76,346.11 करोड़ रुपये घटकर 11,00,880.49 करोड़ रुपये रह गया.

इनका भी घटा बाजार पूंजीकरण

इंफोसिस का पूंजीकरण 55,831.53 करोड़ रुपये घटकर 5,80,312.32 करोड़ रुपये था. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 46,852.27 करोड़ रुपये घटकर 16,90,865.41 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 14,015.31 करोड़ रुपये गिरकर 5,94,058.91 करोड़ रुपये पर आ गया. वहीं एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 4,620.81 करोड़ रुपये घटकर 4,36,880.78 करोड़ रुपये हो गया.

इनमें दिखी बढ़त

इसके अलावा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का बाजार पूंजीकरण 2,614.72 करोड़ रुपये घटकर 8,31,239.46 करोड़ रुपये रह गया. इस दौरान बढ़त दर्ज करने वालों में अडाणी ट्रांसमिशन का बाजार पूंजीकरण 17,719.6 करोड़ रुपये बढ़कर 4,56,292.28 करोड़ रुपये हो गया. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार पूंजीकरण 7,273.55 करोड़ रुपये बढ़कर 5,01,206.19 करोड़ रुपये हो गया.

करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण नुकसान एचडीएफसी कंपनियों इंफोसिस पिछले हफ्ते गिरावट देखने उठाना पड़ा सप्ताह attention careful invested money shares big loss check
Related Articles