Investment

नवंबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, अपने आवश्यक कार्य तुरंत निपटले, देखे पूरी लिस्ट

Published On October 30, 2022 02:24 PM IST
Published By : Mega Daily News

इस साल अक्‍टूबर महीने में दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली छठ पूजा जैसे त्‍योहारो की वजह से बैंको में सिर्फ 9 दिन ही काम हुआ. ऐसे ही आने वाला महीना यानी नवंबर में भी कई छुट्टियां रहने वाली है. वैसे तो आजकल ऑनलाइन लेनदेन के वजह से बैंक जाने की जरूरत कम ही होती है, लेकिन फिर भी कुछ जरूरी कामों के लिए बैंक के चक्‍कर लगाने होते हैं. ऐसे में अगर आपको भी आने वालों दिनों में बैंक के कुछ काम निपटाना है तो तुरंत निपटा लें क्‍योंकि नवंबर 2022 में भी कई वजहों से 10 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. ये है पूरी लिस्‍ट.      

10 दिन बैंक रहेंगे बंद 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नवंबर महीने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है जिसके मुताबिक, नवंबर महीने में कुल 10 छुट्टियां है. आपको बता दें कि इस 10 दिन की छुट्टी में साप्ताहिक छुट्टियों को भी शामिल किया गया है. RBI गाइडलाइंस के मुताबिक, रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं. नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के मुताबिक आरबीआई ने 1, 8, 11 और 23 नवंबर को छुट्टी की घोषणा की है. इसके अलावा महीने में चार रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को भी छुट्टी है.

ये है पूरी लिस्‍ट     

1 नवंबर को कन्नड़ राज्योत्सव और कुट की वजह से बेंगलूरु और इंफाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

6 नवंबर को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

8 नवंबर को गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, रहास पूर्णिमा और वांगला फेस्टिवल मनाया जाएगा, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे.

11 नवंबर को वांग्ला फेस्टिवल और कनकदासा जयंती की वजह से बेंगलूरु और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.

12 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

13 नवंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है. 

20 नवंबर को रविवार की वजह से छुट्टी है. 

23 नवंबर को सेंग कुत्सनेम की वजह से शिलांग में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.

26 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

27 नवंबर को रविवार है. 

नवंबर महीने रविवार छुट्टी रहेंगे शनिवार छुट्टियां दिनों छुट्टियों मुताबिक साप्ताहिक अलावा दूसरे बेंगलूरु बैंकों banks closed 10 days november necessary tasks immediately see full list
Related Articles