Investment

टाटा स्टील के मुनाफे के साथ ही शेयर के दाम में भी गिरावट

Published On November 01, 2022 12:42 AM IST
Published By : Mega Daily News

प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील के चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे सामने आ गए हैं. ये नतीजे काफी चौंकाने वाले हैं, क्योंकि टाटा स्टील के नेट प्रॉफिट में गिरावट देखने को मिली है. टाटा स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 90 प्रतिशत घटकर 1,297 करोड़ रुपये रह गया. टाटा स्टील ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि खर्च बढ़ने के कारण उसके मुनाफे में यह गिरावट आई है. इसके साथ ही टाटा स्टील के शेयर के दाम में भी गिरावट देखने को मिली है.

इतनी रही इनकम

इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,547.70 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. टाटा स्टील की कुल आय जुलाई-सितंबर तिमाही में 60,206.78 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले की समान अवधि में यह 60,657.98 करोड़ रुपये थी.

कुल खर्च बढ़ा

इसके साथ ही कंपनी के खर्च में भी इजाफा देखने को मिला है. कंपनी का कुल खर्च भी आलोच्य तिमाही में बढ़कर 57,684.09 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में यह 47,239.63 करोड़ रुपये था. उल्लेखनीय है कि घरेलू इस्पात कंपनी टाटा स्टील दुनिया के शीर्ष इस्पात उत्पादकों में से एक है.

शेयर के दाम में गिरावट

वहीं 31 अक्टूबर 2022 को टाटा स्टील के शेयर के दाम में भी गिरावट देखने को मिली है. टाटा स्टील के शेयर का हाई प्राइज आज एनएसई पर 102.15 रुपये रहा. वहीं इसका लो प्राइज 100.30 रुपये रहा है. हालांकि शेयर ने 101.10 रुपये पर 0.50 रुपये (0.49) की गिरावट के साथ क्लोजिंग दी.

स्टील रुपये गिरावट कंपनी तिमाही इस्पात देखने वित्त नतीजे शुद्ध प्राइज प्रमुख सितंबर सामने चौंकाने along profit tata steel share price also fell
Related Articles