India

केंद्रीय मंत्री ने बताया पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नियंत्रण में रखने का तरीका

Published On April 15, 2022 01:37 AM IST
Published By : Mega Daily News

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने के ल‍िए केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्‍यों से अपील की है. मंत्री ने कहा, उपभोक्ताओं को तेल की बढ़ती कीमत से राहत देने के लिए केंद्र सरकार राज्यों से पेट्रोल और डीजल पर वैट (VAT) घटाने की अपील कर रही है.

चौतरफा आलोचनाएं झेलनी पड़ रहीं

उन्‍होंने कहा, देश में तेल की ऊंची कीमतों को लेकर केंद्र को चौतरफा आलोचनाओं को झेलना पड़ रहा है. पुरी एक दिन की यात्रा पर छत्तीसगढ़ के महासमुंद आए थे. इसे केंद्रीय योजना के तहत 'आकांक्षी जिलों' में रखा गया है. वह पीएम मोदी के आह्वान पर राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे 'सामाजिक न्याय पखवाड़ा' के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए यहां आए थे.

पेट्रोल-डीजल के रेट नियंत्रण में रखने का प्रयास

पुरी ने कहा, 'हमारा प्रयास पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नियंत्रण में रखने का है. इसी वजह से केंद्र ने पिछले साल पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाया था. केंद्र ने राज्यों से भी ऐसा करने को कहा था.' पुरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल पर वैट 24 प्रतिशत है. 'यदि इसे घटाकर 10 प्रतिशत किया जाता है, तो कीमतें खुद ही नीचे आ जाएंगी. जब खपत बढ़ रही हो, तो 10 प्रतिशत वैट भी काफी ज्यादा है.'

पुरी ने इस बात पर जोर द‍िया क‍ि भाजपा शासित सभी राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाया है.  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पेट्रोल‍ियम मंत्रालय ने तेल की कीमत कम करने के ल‍िए व‍ित्‍त मंत्रालय को एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती करने का सुझाव द‍िया था. लेक‍िन व‍ित्‍त मंत्रालय ने इस सुझाव को मानने से इनकार कर द‍िया था.

पेट्रोल केंद्र कीमतों राज्यों प्रतिशत द‍िया मंत्रालय पेट्रोलडीजल बढ़ती केंद्रीय मंत्री चौतरफा छत्तीसगढ़ नियंत्रण प्रयास union minister told keep petrol diesel prices control
Related Articles