India

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, देश के सामने जब भी कोई समस्या आती है तो बीएसएफ (BSF) वीरता दिखाने से कभी पीछे नहीं हटती

Published On April 10, 2022 05:22 PM IST
Published By : Mega Daily News

बनासकांठा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बनासकांठा (Banaskantha) जिले के नडाबेट (Nadabet) में बनाए गए बॉर्डर व्यू पॉइंट (Border View Point) का उद्घाटन किया. इस आयोजन में गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) समेत कई नेता शामिल हुए. 

बीएसएफ ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: शाह

व्यू प्वाइंट के शुभारंभ पर गृह मंत्री शाह ने कहा, 'देश के सामने जब भी कोई समस्या आती है तो बीएसएफ (BSF) वीरता दिखाने से कभी पीछे नहीं हटती. बीएसएफ ने हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. एक महावीर चक्र, 4 कीर्ति चक्र, 13 वीर चक्र, 13 शौर्य चक्र और असंख्य बलिदानों की अमर गाथा के साथ बीएसएफ लक्ष्य पर आगे बढ़ी है. देश को आप पर गर्व है. नडाबेट व्यू प्वाइंट हमारे वीरों की कहानियों को एक बार फिर हमारे सामने रखेगा. यहां आकर बच्चों के मन में भी देशभक्ति की भावना जगती है. इससे टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा.' 

व्यू प्वाइंट में क्या दिखेगा?

यह गुजरात का पहला ऐसा बॉर्डर प्वाइंट होगा, जहां बाघा बॉर्डर की तरह दर्शक दीर्घा, फोटो गैलरी और हथियारों-टैंकों का भी प्रदर्शन किया जाएगा. नडाबेट में सिर्फ बीएसएफ के जवान ही प्रदर्शन कर सकेंगे. यहां बाघा बॉर्डर की तरह रिट्रीट सेरेमनी नहीं होगी. बता दें कि नडाबेट का प्वाइंट भारत-पाक सीमा से 20-25 किलोमीटर पहले बनाया गया है. नडाबेट अहमदाबाद से लगभग 240 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

टूरिस्ट बॉर्डर पर लगे कंटीले तारों को छूकर महसूस कर पाएंगे. इसके अलावा वह विदेशी पक्षियों और वाच टावर से सूर्यास्त का भी लुफ्त उठा सकेंगे. यहां टूरिस्टों द्वारा अलग-अलग गतिविधियां की जा सकती हैं. ये व्यू प्वाइंट उन बहादुरों की कहानी है, जिन्होंने अपने कर्तव्य के लिए बलिदान दिया है.

प्वाइंट नडाबेट बॉर्डर बीएसएफ प्रदर्शन चक्र मंत्री गुजरात सर्वश्रेष्ठ सामने हमारे सकेंगे किलोमीटर बनासकांठा केंद्रीय union home minister amit shah said whenever problem front country bsf never backs showing bravery
Related Articles