सरकारी तेल कंपनियों ने आज (30 मई) को भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं, जिसके मुताबिक, आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. बीते 21 मई को अंतिम बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव किया था, जब केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी. सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम करके लोगों को बड़ी राहत दी थी. इसके बाद देश में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया.

आज हो सकती है पेट्रोल-डीजल की किल्लत

केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के फैसले के बाद पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन नाराज हैं. पंप मालिको का कहना है कि तेल की लगातार कीमतें स्थिर होने और फिर रेट कम करने से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है. उनका ये भी कहना है कि उनके कमीशन में कोई संशोधन नहीं हो रहा है, जिसके चलते आज पेट्रोल पंप संचालक विरोध प्रदर्शन करेंगे. आज देश के 24 राज्यों में करीब 70 हजार पेट्रोल पंप आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) से पेट्रोल और डीजल नहीं खरीदेंगे.

Trending Articles