India

मुकेश अंबानी के पूरे परिवार को तीन घंटे में खत्म करने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

Published On August 15, 2022 09:24 PM IST
Published By : Mega Daily News

आज सुबह ही रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी. इस शख्स की पहचान 56 वर्षीय विष्णु विभु भौमिक के रूप में हुई है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. 

यहां से हुई गिरफ्तारी

सूत्रों के मुताबिक HN रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के पब्लिक डिस्प्ले नंबर पर धमकी भरे आठ फोन कॉल किए गए. कॉलर ने उनके पूरे परिवार को तीन घंटे में खत्म करने की धमकी दी. इस मामले में दहिसर इलाके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

रिलायंस परिवार ग्रुप चेयरमैन मुकेश अंबानी मारने पहचान वर्षीय विष्णु भौमिक पुलिस गिरफ्तार गिरफ्तारी सूत्रों threatened finish mukesh ambanis entire family three hours accused arrested
Related Articles