India

मोदी सरकार के इस कार्य से करोड़ों किसानों के चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

Published On January 25, 2023 10:58 AM IST
Published By : Mega Daily News

मोदी सरकार के प‍िछले आठ साल के कार्यकाल के दौरान गेहूं और धान की खरीद में काफी वृद्धि हुई है. म‍िन‍िमम सपोर्ट प्राइस (MSP) में बढ़ोतरी और अन्य राज्यों से खरीद करने के कारण यह वृद्ध‍ि देखी गई है. खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी. खाद्यान्न की खरीद और वितरण के लिए नोडल एजेंसी, भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा अधिक मात्रा में गेहूं और धान की खरीद के कारण एमएसपी (MSP) के दायरे में आने वाले किसानों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

गेहूं-धान की केंद्रीय खरीद में काफी वृद्धि हुई

खाद्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव सुबोध सिंह ने बताया क‍ि 'विपणन सत्र 2013-14 और 2021-22 के बीच गेहूं और धान की केंद्रीय खरीद में काफी वृद्धि हुई है. खरीद का आधार व्यापक हो गया है और हम अब अधिक राज्यों से अनाज खरीद रहे हैं. एमएसपी में भी इस दौरान काफी वृद्धि हुई है.' उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश, असम और त्रिपुरा में खरीद हो रही है. उन्होंने कहा कि एफसीआई (FCI) ने राजस्थान से धान खरीदना शुरू कर दिया है. साल 2013-14 से गेहूं और धान का उत्पादन भी बढ़ा है.

गेहूं का MSP बढ़कर 2,125 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल हुआ

गेहूं के मामले में खरीद, साल 2013-14 के 250.72 लाख टन से बढ़कर वर्ष 2021-22 में 433.44 लाख टन हो गई. खरीदे गए गेहूं का मूल्य 33,847 करोड़ से बढ़कर 85,604 करोड़ रुपये हो गया. सिंह ने कहा कि साल 2016-17 में 20.47 लाख किसानों के मुकाबले वर्ष 2021-22 में गेहूं उगाने वाले 49.2 लाख किसान लाभान्वित हुए. साल 2016-17 से पहले लाभान्वित होने वाले किसानों की संख्या का आंकड़ा उपलब्ध नहीं है. गेहूं का एमएसपी (MSP) बढ़ाकर 2,125 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल कर दिया गया है. यह साल 2013-14 में 1,350 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल था. यानी इन आठ सालों में गेहूं का समर्थन मूल्‍य 57 प्रतिशत बढ़ गया है.

धान की बात करें तो एमएसपी साल 2013-14 के 1,345 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल के मुकाबले 53 प्रतिशत बढ़ गया है. यह फ‍िलहाल 2,060 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल हो गया. साल 2021-22 (अक्टूबर-सितंबर) में धान की खरीद 2013-14 के 475.30 लाख टन के मुकाबले बढ़कर 857 लाख टन हो गई है. साल 2021-22 के दौरान धान किसानों को भुगतान किया गया एमएसपी मूल्य पहले के लगभग 64,000 करोड़ रुपये से बढकर लगभग 1.7 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

गेहूं रुपये 201314 एमएसपी 202122 प्रति क्‍व‍िंटल वृद्धि किसानों बढ़कर करोड़ दौरान msp खाद्य मुकाबले work modi government bring smile face crores farmers
Related Articles