India

कोरोना की यह वैक्सीन बच्चों को बचाएगी इस महामारी से

Published On June 25, 2022 08:45 AM IST
Published By : Mega Daily News

देश में कोरोना के मामलों में फिर से तेजी आने से चिंता बढ़ने लगी है. इसी बीच लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. सरकार के पैनल ने 7 से 11 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन (Vaccine  for Children) को मंजूरी दे दी है. अगले कुछ दिनों इस आयु वर्ग के बच्चों को यह वैक्सीन लगनी शुरू हो सकती है. जिससे इस महामारी से निपटने में काफी मदद मिलेगी. 

7 से 11 साल के बच्चों को लग सकेगी वैक्सीन

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के एक्सपर्ट पैनल ने शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोवोवैक्स वैक्सीन (Covovax Vaccine) को अपनी मंजूरी दी. अब DCGI इस सिफारिश की समीक्षा करेंगे. उनकी मंजूरी के बाद 7-11 साल के बच्चों को यह वैक्सीन लगाई जा सकेगी. कंपनी को यह मंजूरी वैक्सीन के इमरजेंसी यूज के लिए दी गई है. देशभर के अस्पतालों के जरिए इस वैक्सीन को बच्चों को लगाया जाएगा. 

एक्सपर्ट पैनल ने दी दवा को मंजूरी

DCGI के विशेषज्ञ पैनल ने अप्रैल में हुई पिछली बैठक में सीरम इंस्टीट्यूट से अपने आवेदन पर और जानकारी मांगी थी. इसके बाद कंपनी ने ट्रायल से जुड़े और आंकड़े पैनल को मुहैया करवाए. जिसका 2 महीने तक अध्ययन करने के बाद पैनल ने अब इस दवा (Covovax Vaccine) को मंजूरी दे दी है. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में पैनल ने कुछ शर्तों के साथ 12-17 साल के बच्चों के लिए कोवोवैक्स वैक्सीन को अपनी मंजूरी दी थी.

वैक्सीन मंजूरी बच्चों कोरोना इंडिया एक्सपर्ट इंस्टीट्यूट कोवोवैक्स covovax vaccine कंपनी मामलों चिंता बढ़ने लोगों amidst boom corona cases children approved help dealing wit save epidemic
Related Articles