India

देश में कोरोना की रफ़्तार घटी, लेकिन एक्टिव केस ने चिंता बढ़ाई, इतने एक्टिव केस अभी भी

Published On July 24, 2022 01:30 PM IST
Published By : Mega Daily News

देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 20,279 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 36 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई. बता दें कि कल के मुकाबले देश में कोरोना मामलों में हल्की कमी दर्ज की गई है. शनिवार को देश में कोविड-19 के कुल 21,411 मामले सामने आए थे.

एक्टिव केस डेढ़ लाख के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 18,143 लोग कोरोना से रिकवर हो गए. वहीं देश में कोविड-19 के एक्टिव केस अभी भी डेढ़ लाख से ज्यादा है. देश में अभी कोरोना के एक्टिव केस 1,52,200 हैं. 

महाराष्ट्र में आए इतने केस

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,336 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,32,246 हो गई, जबकि पांच और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,48,056 पर पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

दिल्ली में कोरोना मामलों में कमी

राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 738 नए मामले सामने आए और महामारी से एक मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 5.04 प्रतिशत दर्ज की गई है. राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के सात सौ से ज्यादा मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की तुलना में शनिवार को कम मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को 2,515 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। मृतकों की संख्या समान रही.

कोरोना मामले सामने शनिवार संक्रमण एक्टिव स्वास्थ्य पिछले लोगों मामलों कोविड19 ज्यादा महाराष्ट्र वायरस संख्या speed corona decreased country active case increased concern many activ
Related Articles