India

पेशाब कांड से देश को शर्मशार करने वाले शख्स के पिता ने बेटे के बचाव में दी ये दलील, जाने कौन है शंकर मिश्रा

Published On January 07, 2023 11:20 AM IST
Published By : Mega Daily News

एअर इंडिया के विमान में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा के पिता श्याम मिश्रा ने अपने बेटे के बचाव में सफाई पेश करते हुए कहा है कि यह पूरी तरह से झूठा केस है. श्याम मिश्रा ने ये भी कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उसने ऐसा किया होगा. जिस महिला को पीड़ित बताया जा रहा है वो 72 साल की हैं और उसकी मां की तरह है. मेरा बेटा 34 साल का है. तो वह आखिर ऐसा कैसे कर सकता है?

बेटे के बचाव में बाप की दलील

आपको बताते चलें कि आरोपी शंकर मिश्रा फरार चल रहा है. दिल्ली पुलिस की टीमें आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं, लेकिन शंकर गिरफ्तारी से बचने के लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है. इस बीच बेटे शंकर मिश्रा को बेगुनाह बताते हुए उसके पिता ने कहा है कि मेरा बेटा शादीशुदा है और उसकी 18 साल की बेटी है. इसलिए भी उनका बेटा ऐसी घटिया हरकत नहीं कर सकता है.

ट्रोल हो रही बाप-बेटे की जोड़ी

पिता के इस जवाब के बाद नेटिजंस का गुस्सा पूरी फैमिली के ऊपर फूट पड़ा है. पिता की इस कथित सफाई और दलील से भड़के नेटिजंस इस परिवार को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा- '34 की उम्र में 18 साल की बेटी. बाल विवाह करवाया था क्या अंकल जी?

शर्मसार हुआ देश

देश के शर्मसार करने वाले पी-गेट कांड के बाद अमेरिका स्थित वित्तीय सेवा कंपनी वेल्स फार्गो ने अपने स्टाफ पर कड़ी कार्रवाई की है. लोग इस फैसले को ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए जरूरी बता रहे हैं. अमेरिका स्थित वित्तीय सेवा कंपनी वेल्स फार्गो के भारत चैप्टर के बर्खास्त उपाध्यक्ष शंकर मिश्रा ने पिछले साल नवंबर में बिजनेस क्लास न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया की उड़ान में एक वृद्ध महिला पर पेशाब करके अपने शर्मनाक कृत्य से दुनिया को चौंका दिया था.

कौन हैं शंकर मिश्रा?

मिश्रा मुंबई के रहने वाले हैं और जांच दल उनके ठिकाने का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. वह 2021 में अमेरिका के सबसे बड़े राष्ट्रीय बैंकों और वित्तीय सेवा प्रदाता में से एक, वेल्स फार्गो में शामिल हुए थे. अपोलो.आईओ पर उपलब्ध उनकी संक्षिप्त प्रोफाइल के मुताबिक वो पहले 2016-2021 तक एक अन्य प्रमुख बहुराष्ट्रीय बैंक से जुड़े थे

मिश्रा महिला अमेरिका वित्तीय वेल्स फार्गो इंडिया पेशाब श्याम बताते आरोपी नेटिजंस शर्मसार स्थित कंपनी father person embarrassed country urine scandal gave argument defense son dont know shankar mishra
Related Articles