India
राहत: अब LPG सिलेंडर भी हुआ 135 रुपये सस्ता, जाने अपने शहर के दाम
पेट्रोल-डीजल के बाद अब 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं. आज यानी 1 जून से कमर्शियल सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हो गया. अब 19 किलो वाला सिलेंडर दिल्ली में 2354 की जगह 2219, कोलकाता में 2454 की जगह 2322, मुंबई में 2306 की जगह 2171.50 और चेन्नई में 2507 की जगह 2373 रुपये का मिलेगा. बीते 1 मई को कमर्शियल सिलेंडर में करीब 100 रुपये का इजाफा हुआ था.