India

रेलवे ने जारी किया बयान, बच्चों के टिकट बुकिंग के नियम में नहीं हुआ कोई बदलाव

Published On August 18, 2022 12:57 AM IST
Published By : Mega Daily News

भारतीय रेलवे बच्चों के लिए टिकट बुकिंग के नियम में कोई बदलाव नहीं कर रहा है. रेलवे की ओर से बुधवार को बयान जारी करके इसकी जानकारी दी गई. भारतीय रेल ने कहा कि ट्रेन से यात्रा करने वाले बच्चों के लिए टिकट बुकिंग के नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

रेलवे ने बयान में और क्या कहा? 

रेल मंत्रालय के छह मार्च, 2020 के एक जारी सर्कुलर में कहा गया है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चे मुफ्त में यात्रा करेंगे. हालांकि, उस स्थिति में बच्चे के लिए एक अलग बर्थ या सीट उपलब्ध नहीं कराई जाएगी. सर्कुलर में यह भी कहा गया था कि अगर यात्री को अपने पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए अलग से सीट या बर्थ की जरूरत है, तो उनसे वयस्कों वाला किराया लिया जाएगा.

रेलवे ने बयान में कहा है कि यह सूचित किया जाता है कि ट्रेन में यात्रा करने वाले बच्चों के लिए टिकट की बुकिंग के संबंध में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बयान में कहा गया है कि यात्रियों की मांग पर उन्हें टिकट खरीदने और अपने पांच साल से कम उम्र के बच्चे के लिए बर्थ बुक करने का विकल्प दिया गया है. अगर उन्हें अलग बर्थ नहीं चाहिए तो बच्चे पहले की तरह ही नि:शुल्क यात्रा कर सकते हैं.

रेलवे बच्चों यात्रा बच्चे बुकिंग बदलाव भारतीय ट्रेन सर्कुलर उन्हें बुधवार जानकारी मंत्रालय मार्च मुफ्त railway issued statement change rules booking childrens tickets
Related Articles