India

रेलवे लाया खास ऑफर, करें ज्योतिर्लिंग के दर्शन साथ में रहना-खाना फ्री, अधिक जानकारी के लिए पूरा पढ़े

Published On January 13, 2023 11:56 PM IST
Published By : Mega Daily News

धार्मिक यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी इस साल कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है. इस पैकेज में आप ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं. यह यात्रा पूरे 9 दिन की होगी. इसका मिनिमम किराया 21390 रुपये है. खास बात यह है कि इसमे आपको रहने-खाने की सुविधा फ्री मिलेगी. 

IRCTC ने किया ट्वीट

IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि अब आपके पास 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं. आपका यह सफर जयपुर से शुरू होगा. रेलवे ने कहा है कि आपके पास धार्मिक यात्रा का अच्छा मौका है. 

आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-

>> पैकेज का नाम - 05 ज्योतिर्लिंग यात्रा

>> कितने दिन का होगा टूर पैकेज - 8 रात/ 9 दिन

>> यात्रा की तारीख - 4 फरवरी 2023

>> यात्रा कार्यक्रम - जयपुर - नासिक - औरंगाबाद - पुणे - द्वारका - वेरावल - जयपुर 

>> नंबर ऑफ सीट - 600 (स्टैंडर्ड - 300, सुपीरियर - 300)

>> बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग प्वाइंट - जयपुर - अजमेर - भीलवाड़ा - चंदेरिया - उदयपुर

कितना होगा खर्च 

इस पैकेज में आने वाले खर्च की बात की जाए तो स्टैंडर्ड कैटेगिरी में सिंगल ऑक्युपेसी का किराया 27810 रुपये प्रति व्यक्ति, डबल और ट्रिपल ऑक्युपेसी का किराया 21390 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं, सुपीरियर कैटेगिरी की बात करें तो इसमें सिंगल ऑक्युपेसी का किराया 31500 रुपये प्रति व्यक्ति, डबल ऑक्युपेसी का किराया 24230 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. 

बच्चों का कितना होगा किराया

बच्चों की बात करें सुपीरियर कैटेगिरी में 5 से 11 साल तक बच्चे के लिए 21810 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. वहीं, स्टैंडर्ड कैटेगिरी में 19260 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. 

रुपये यात्रा किराया प्रति पैकेज जयपुर होगा कैटेगिरी ऑक्युपेसी व्यक्ति ज्योतिर्लिंग सुपीरियर धार्मिक रेलवे दर्शन railway brought special offer visit jyotirlinga stay food free read full information
Related Articles