India

रेल यात्री ध्यान दे, रेलवे में इंटरनेट बुकिंग सहित ईडीआर सेवाएं बंद रहेंगी

Published On November 24, 2022 12:02 AM IST
Published By : Mega Daily News

अगर आप भारतीय रेलवे से यात्रा की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) की तरफ से जानकारी दी गई है कि पीआरएस सेवाएं (PRS Services) 26 से 27 नवंबर की मध्यरात्रि में साढ़े तीन घंटे तक अस्थाई रूप से स्थगित रहेगी. उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने बताया है कि इस दौरान कई सेवाएं बाधित रहेगी. ऐसे में अगर आप भी रेलवे से सम्बन्धित कोई प्लान बना रहे हैं तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें.

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर 

रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, भारतीय रेलवे (Indian Railway) की पीआरएस सेवाएं (PRS Services) 26 से 27 नवंबर की मध्यरात्रि में साढ़े तीन घंटे तक अस्थाई रूप से स्थगित रहेगी. उत्तर रेलवे (Northern Railway) के प्रवक्ता ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन डाटाबेस कार्य के चलते कुछ सेवाएं स्थगित रहेंगी. इस सेवा के बाधित होने से रेलवे आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, 139 सेवाएं, काउंटर सेवाएं, इंटरनेट बुकिंग सहित ईडीआर सेवाएं भी कुछ देर के लिए स्थगित रहेंगी. आपको बता दें कि यह सभी सेवाएं 26 नवंबर की रात 11.45 बजे से 27 नवंबर को तड़के 3.15 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी. 

जानिए क्यों बंद रहेंगी सेवाएं?

भारतीय रेलवे ने जानकारी दी है कि ये ऐलान क्यों किया है. दरअसल, रेलवे अपने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में समय-समय पर बदलाव करती रहती है, ताकि इससे पैसेंजर्स को सहूलियत मिले. अंतिम कुछ दिनों में पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में कई बदलाव किए हैं, जिससे यात्रियों को सुविधा मिली है. रेल मंत्रालय ने इससे पहले संसद की एक समिति को बताया था कि भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम पीआरएस के मौजूदा सिस्टम पर काम कर रही है. इसके लिए रेलवे अपग्रेडेशन के लिए सुझाव देने के उद्देश्य से सलाहकार को नियुक्त किया गया है.

रेलवे सेवाएं भारतीय जानकारी railway नवंबर स्थगित पीआरएस रहेगी रहेंगी सिस्टम indian services मध्यरात्रि साढ़े rail passengers pay attention edr including internet booking remain closed railways
Related Articles