India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के करोड़ों लोगों को देंगे बड़ी सौगात, 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली(Diwali 2022) के बाद देश के करोड़ों लोगों को बड़ी सौगात देने जा रही है. जल्द ही देश में पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) का संचालन किया जाएगा. पीएम मोदी (PM Modi) नवंबर महीने में इसको हरी झंडी दिखाएंगे. बता दें रेलवे विभाग ने उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों के बाद अब दक्षिणी क्षेत्र में वंदे भारत (vande bharat train) चलाने का फैसला लिया है.
किस रूट पर चलेगी ये ट्रेन
देश की पांचवी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन चेन्नई-बेंगलुरू-मैसूरु रूट (Chennai- Bengaluru- Mysuru route) पर किया जाएगा. इस ट्रेन को 10 नवंबर को लॉन्च करने का प्लान बनाया जा रहा है. बता दें यह ट्रेन करीब 483 किमी की दूरी को तय करेगी. फिलहाल इस समय देश में 4 वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं.
किस-किस रूट पर चल रही हैं 4 वंदे भारत ट्रेनें
आपको बता दें देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच में चल रही है. दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से कटड़ा के लिए चल रही है. तीसरी वंदे भारत एक्स्प्रेस मुंबई से अहमदाबाद के बीच में चल रही है. वहीं, चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से हिमाचल के ऊना के बीच में हाल ही में शुरू की गई है.
रेलमंत्री ने किया सफर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को हिमाचल से रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस में दिल्ली तक का सफर किया था. इस सफर के बाद में रेलमंत्री ने जानकारी दी है कि वंदे भारत ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी है और खास बात यह है ट्रेन के सफर के दौरान पानी की बोतल बिल्कुल भी नहीं हिली है.
75 वंदे भारत ट्रेनों का किया जाएगा संचालन
पीएम नरेंद्र मोदी का प्लान है कि जल्द ही देश में 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिससे यात्री लंबी दूरी के सफर को कम समय में पूरा कर सकेंगे. बता दें देश की पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस 2019 में शुरू की गई थी.