India

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम, किसानों के खाते में 2000 रुपये आने वाले हैं

Published On October 01, 2022 11:19 AM IST
Published By : Mega Daily News

नई दिल्ली: PM Modi Yojana PM Kisan Yojana. देश में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें किसानों के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही  हैं, जिसमें मोदी सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi)  किसानों के लिए कास योजना है, जिसका समय-समय पर लाभ दिया जाता है, वही किसान लोग इस समय में अपनी किश्त का इंतजार कर रहे हैं, जिससे बताया जा रहा है कि सरकार कभी भी इसके बारे में घोषणा कर सकती है।

ये भी पढ़ें- 

दरअसल आप को बता दें कि देश के करोड़ों किसान लंबे समय से 12वीं किस्त (PM Kisan Yojana 12th Instalment) का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन खबरों में बताया जा रहा है कि केन्द्र सरकार इस पर जल्द ही फैसला ले सकती है, जिससे, किसानों के खाते में 2000 रुपये आने वाले हैं।

कई रिपोर्ट्स मे बताया गया है कि केंद्र सरकार 30 सितंबर यानी 2 दिन बाद करोड़ों किसानों के खाते में 12वीं किस्त का पैसा भेज सकती है। ऐसे में नवरात्रि के समय में किसानों को अच्छी खबर मिलने वाली है। सरकार 30 सितंबर को किसानों को ये पैसा ट्रांसफर कर देगी।

बता दें  पीएम किसान स्कीम में सरकार की तरफ से किसानों को सालाना 6000 रुपये की मदद दी जाती है। इस पैसे को सरकार 3 किस्तों में ट्रांसफर करती है। वही पीएम किसान की अगस्त-नवंबर की 2000 रुपये की किस्त पिछले साल के मुकाबले 63 दिन लेट है। पिछले साल 9 अगस्त को ही जारी हो गई थी। लेकिन खबरों में बताया जा रहा है, कि पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan) की 12वीं किस्त का लंबा इंतजार अब खत्म हो जाएगा। 
चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस :

सरकार किसानों किसान किस्त बताया क्लिक kisan इंतजार 12वीं रुपये ऑप्शन yojana केंद्र सम्मान स्कीम 2000 rupees going come account farmers prime minister samman nidhi scheme
Related Articles