India

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, 3 को हिरासत में लिया

Published On July 05, 2022 01:03 AM IST
Published By : Mega Daily News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आंध्र प्रदेश दौरे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले गुब्बारे उड़ाकर विरोध किया. पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर जब गन्नावरम एयरपोर्ट से उड़ान भर रहा था तभी वहां से कुछ दूरी पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने काले गुब्बारे हवा में उड़ाकर अपना विरोध जाताया. हालांकि सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला नहीं है और एयरपोर्ट से करीब 5 किमी की दूरी पर ये गुब्बारे उड़ाए गए थे और पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

हेलीकॉप्टर की ओर उड़ाए गुब्बारे

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के उड़ान भरने के करीब 5 मिनट बाद ये काले गुब्बारे हवा में छोड़े गए थे. प्रशासन ने बताया कि पीएम मोदी के दौरे से पहले ही कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था और इसी वजह से कृष्णा जिले की पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे. पीएम मोदी के आने के साथ ही कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहे थे जिनमें से 3 को हिरासत में लिया गया था. इसके बाद जब पीएम रवाना होने के बाद एयरपोर्ट से करीब 5 किमी की दूरी पर सूरमपल्ली से ये काले गुब्बारे उड़ाए गए थे.

पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव, रवि प्रकाश को इस मामले में गिरफ्तार भी किया है और उनपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह बैलून एक निर्माणाधीन इमारत की छत से उड़ाए गए थे लेकिन तब तक पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट से उड़ान भर चुका था. 

कृष्णा जिले के डीसीपी विजय पाल ने बताया कि अब तक इस मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है और बाकी लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. 

गुब्बारे कांग्रेस एयरपोर्ट उड़ाए पुलिस मामले विरोध हेलीकॉप्टर उड़ान कार्यकर्ता सुरक्षा लोगों गिरफ्तार उड़ाकर बताया pm modis security lapse 3 detained
Related Articles