India

जन्मदिन पर मां के पास नहीं जा पाए पीएम मोदी, इस पर कही ये बड़ी बात

Published On September 18, 2022 12:42 AM IST
Published By : Mega Daily News

अपने जन्मदिन के मौके पर जिले के कराहल कस्बे के मॉडल स्कूल मैदान में महिला स्वयं सहायता समूह के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘जन्मदिन पर आमतौर पर मेरा प्रयास रहता कि मैं अपनी मां के पास जाऊं. उनका चरण छू कर आशीर्वाद लूं. आज मां के पास नहीं जा सका, लेकिन मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल के अंदर समाज के गांव-गांव में मेहनत करने वाली लाखों माताएं आज मुझे आशीर्वाद दे रही हैं.'

'मेरी मां को होगी इस बात की खुशी'

उन्होंने आगे कहा, ‘ये दृश्य आज जब मेरी मां देखेंगी तो उन्हें जरूर संतोष होगा कि लाखों माताओं ने मुझे आशीर्वाद दिया है. उन्हें प्रसन्नता होगी. आपका आशीर्वाद हम सब के लिए बहुत बड़ी ताकत है, बड़ी ऊर्जा है, प्रेरणा है. मेरे लिए तो देश की मां, बहनें, बेटियां, मेरा सबसे बड़ा रक्षा कवच हैं. शक्ति का स्रोत हैं. मेरी प्रेरणा हैं.’

पीएम मोदी ने ऐसे की जन्मदिन की शुरुआत

इससे पहले सुबह पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में नामीबिया से भारत में बसाने के लिए ‘प्रोजेक्ट चीता’ के तहत लाए गए चीतों को विशेष बाड़े में छोड़ा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली शताब्दी के भारत और इस शताब्दी के 'नए भारत' में एक बहुत बड़ा अंतर हमारी नारी शक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में आया है. उन्होंने कहा कि आज के नए भारत में पंचायत भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक नारी शक्ति का परचम लहरा रहा है.

आशीर्वाद शक्ति जन्मदिन लाखों उन्होंने उन्हें प्रेरणा शताब्दी कराहल कस्बे स्कूल मैदान महिला स्वयं सहायता pm modi could go mother birthday said big thing
Related Articles