India

PM Kisan Yojana : अभी भी मिल सकती है PM Kisan Yojana की 11वीं किस्‍त, तुरंत करें ये काम

Published On June 15, 2022 10:04 PM IST
Published By : Mega Daily News

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि (PM Kisan Yojana) की शुरुआत सरकार ने जरूरमंदों और पात्र किसानों के लिए की है। सरकार ने 31 मई 2022 को 11वीं किस्‍त जारी कर दी है। हालाकि कई किसान ऐसे भी है, जिन्‍हें इस योजना की किस्‍त नहीं मिली है। वहीं कई किसानों के खाते में यह रकम भेजी जा रही है। अगर आप इस योजना के तहत पात्र किसान हैं तो आपको यह रकम अभी भी मिल सकती है, इसके लिए आपको कुछ काम करने होंगे। लेकिन उससे पहले जान लें कि किन कारणों से योजना की किस्‍त रूक सकती है।

किन कारणों से रुक सकती है 11वीं किस्‍त

अगर आपने पीएम किसान योजना के लिए आवेदन किया है, ले‍किन खाते अभी तक 11वीं किस्‍त की रकम नहीं भेजी गई है तो इसके कई कारण हो सकते हैं। अगर आपने बैंक खाते की जानकारी गलत दी है। साथ ही अगर आपने ई-केवाईसी नहीं कराया है, इसके अलावा अगर फॉर्म भरते वक्‍त कोई गलती कर दी है या फिर आधार नंबर और अन्‍य दस्‍तावेज की जानकारी सही नहीं भरी गई है तो इन परिस्थितियों में 11वीं किस्‍त नहीं जारी की जाएगी।

किस्‍त पाने के लिए क्‍या करें?

क्‍या मिलता है लाभ

इस योजना के तहत किसानों के खाते में हर चार महीने पर योजना की किस्‍त भेजी जाती है। इस योजना के तहत किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपए भेजे जाते हैं, जो तीन किस्‍तों में दो-दो हजार रुपए करके दिए जाते हैं।

किस्‍त योजना किसान 11वीं किसानों पात्र जानकारी सरकार कारणों आवेदन क्‍या प्रधानमंत्री सम्‍मान kisan yojana pm still get 11th installment work immediately
Related Articles