India

PM Kisan : किसानों पर टूट पड़ी आफत, अब इन लाभार्थियों को वापस करने होंगे किस्त के पैसे, कृषि मंत्री ने कही बड़ी बात

Published On September 09, 2022 11:21 AM IST
Published By : Mega Daily News

केंद्र और राज्य सरकारें इन दिनों किसानों की मदद को आगे आ रही है, लेकिन अब एक हैरान वाली खबर सामने आई है। यह खबर लाखों किसानों के लिए दुखभरी है, क्योंकि सरकार ने अब नियम ही ऐसा बना दिया है। अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अनुसार 2,000 रुपये की किस्त ली है तो फिर अब वापस करने के लिए तैयार हो जाएं। सरकार अब वेरिफिकेशन करा रही है, जिसमें करीब 21 लाख किसान अपात्र पाए गए हैं। ऐसे किसानों को अब किस्त के पैसे वापस करने होंगे।

GOOGLEADBLOCK

कृषि मंत्री ने कही बड़ी बात

यूपी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने वेरिफिकेशन की जानकारी देते हुए बड़ी बातें कही हैं। उन्होंने कहा है कि वेरिफिकेशन में करीब 21 लाख किसान अपात्र लिस्ट में शामिल किए हैं। अब ऐसे अपात्र किसानों को योजना के तहत अब तक दी गई पूरी राशि को लौटाना पड़ेगा। इन लोगों ने गलत तरीके से इस सरकारी स्कीम का लाभ उठाया है। उन लोगों को इस पैसे को वापस करना होगा।

GOOGLEADBLOCK

जानिए कब आएगा किस्त का पैसा

करीब 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को अब इस योजना की 12 किस्त का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से हो रहा है। माना जा रहा है कि सिंतबर महीने की 30 तारीख तक 12वीं किस्त के 2,000 रुपये अकाउंट में आ जाएंगे। ई-केवाईसी के प्रोसेस को पूरा कर लिया है। इसके साथ ही उनका वेरिफिकेशन होना भी जरूरी है।

हर वर्ष अकाउंट में आती हैं इतनी किस्तें

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों से अपील करते हुए हैं कि कहा कि वह जल्द अपना डेटा को पोर्टल पर अपलोड कर दें। इससे कि उनके खाते में पैसा भेजा जा सके। सरकार की तरफ से किसानों को 2000 रुपये की 3 किस्ते जारी की जाती हैं। इस योजना के तहत हर पात्र किसान को तीन किस्तों में भुगतान किया जाता है। अब किस्त की राशि बढ़ाने की भी बात चल रही है।

किसानों किस्त सरकार किसान योजना वेरिफिकेशन रुपये अपात्र मंत्री 2000 googleadblock सूर्य प्रताप लोगों अकाउंट pm kisan disaster struck farmers beneficiaries return installment money agriculture minister said big thing
Related Articles