India

अब भारत में ही मिलेगी विदेशी शिक्षा, ऑस्ट्रेलिया ने अपने शीर्ष विश्वविद्यालयों के कैंपस जल्द ही भारत में खोलने के संकेत दिए

Published On August 23, 2022 01:03 AM IST
Published By : Mega Daily News

भारतीय छात्रों को देश में ही विदेशी शिक्षा मुहैया कराने की मुहिम में भारत को ऑस्ट्रेलिया से बड़ी उम्मीद जगी है। ऑस्ट्रेलिया के चार दिवसीय दौरै पर गए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ चर्चा में ऑस्ट्रेलिया ने अपने शीर्ष विश्वविद्यालयों और कौशल संस्थानों के कैंपस जल्द ही भारत में खोलने के संकेत दिए है। साथ ही इसे लेकर जल्द ही भारत का दौरा करने की बात कहीं है।

वहीं, भारतीय छात्रों को त्वरित वीजा मुहैया कराने का भी भरोसा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को यह भरोसा केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान के साथ ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा परिषद की छठीं बैठक के मौके पर दिया।

ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा परिषद की अगली बैठक होगी भारत में

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर भी मौजूद थे। इसके साथ ही यह फैसला भी लिया गया है कि ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा परिषद की अगली बैठक अब भारत में होगी। इस बीच, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को और मजूबती देने के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने का भरोसा जताया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों ने भारत में अपने कैंपस खोलने के यह संकेत शिक्षा मंत्री प्रधान के उस आमंत्रण पर दिया है, जिसमें उन्होंने इन संस्थानों से भारत में अपने कैंपस को खोलने का प्रस्ताव दिया।

माना जा रहा है कि इस वर्ष के अंत तक ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा मंत्री क्लेयर भारत की यात्रा कर सकते है। दोनों देशों के बीच इस दौरान शिक्षण, कौशल विकास, अनुसंधान आदि क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर सहमति बनी है।

शिक्षा मंत्री प्रधान ने सिडनी के स्कूलों का किया दौरा

प्रधान के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक प्रधान ने इस दौरान सिडनी विश्वविद्यालय सहित सिडनी के स्कूलों का दौरा भी किया। साथ ही वहां अपनी जाने वाली अच्छी पहलों को जाना है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए प्रधान अभी 24 अगस्त तक वहां रहेंगे।

गौरतलब है कि भारतीय छात्रों के उच्च शिक्षा के लिए होने वाले पलायन को रोकने के लिए शिक्षा मंत्रालय लगातार नई योजनाएं बनाने में जुटा है। इनमें विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर दोहरे डिग्री कोर्स शुरू करने सहित इनके कैंपस खोलने जैसी पहल शामिल है।

शिक्षा ऑस्ट्रेलिया प्रधान मंत्री कैंपस खोलने भारतीय छात्रों विश्वविद्यालयों भरोसा ऑस्ट्रेलियाभारत परिषद दौरान ऑस्ट्रेलियाई सिडनी foreign education available india australia indicated open campus top universities soon
Related Articles