India

NHAI Recruitment 2022: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में निकली नौकरियां, यहां जाने सभी डिटेल

Published On May 21, 2022 08:49 PM IST
Published By : Mega Daily News

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में नौकरी का मौका निकला है। इसके तहत प्रबंधकीय और हिंदी अधिकारी पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए एनएचएआई की आधिकारिक साइट https://www.nhai.gov.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए उम्मीदवार अंतिम तिथि 24 जून, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में 6 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 56 वर्ष से अदिक नहीं होनी चाहिए।

NHAI Recruitment 2022: वैकेंसी की डिटेल

डिप्टी जनरल मैनेजर (लीगल): 1 पद
मैनेजर (लीगल): 4 पद
हिंदी ऑफिसर: 1 पद

NHAI Recruitment 2022: कितना मिलेगा वेतन

डिप्टी जनरल मैनेजर (लीगल) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 15,600 रुपये से लेकर 39,100 रुपये प्रति माह के साथ 7,600 रुपये ग्रड पे दिया जाएगा। मैनेजर (लीगल) के पदों के लिए 15,600 से 39,100 रुपये और 6,600 रुपये ग्रेड पे दिया जाएगा। हिंदी ऑफिसर को 15,600 से 39,100 रुपये के साथ 5,400 रुपये ग्रेड पे दिया जाएगा।

NHAI Recruitment 2022: कहां करें आवेदन

उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन का विधिवत प्रिंट-आउट, निम्नलिखित पते- डीजीएम (एचआर एंड एडमिन।) -आईए, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, प्लॉट नंबर: जी – 5 और 6, सेक्टर – 10, द्वारका, नई दिल्ली – 110075 पर भेजना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनएचएआई की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

रुपये आवेदन उम्मीदवारों उम्मीदवार recruitment 2022 मैनेजर 15600 39100 जाएगा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग हिंदी एनएचएआई nhai jobs national highway authority know details
Related Articles