India

माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन सत्या नडेला ने की पीएम मोदी से मुलाकात, डिजिटल इंडिया की संकल्पना होगी साकार

Published On January 06, 2023 09:05 AM IST
Published By : Mega Daily News

माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मुलाकात की. उन्‍होंने वादा किया कि डिजिटल इंडिया की संकल्पना को साकार करने में कंपनी देश की मदद करेगी. नडेला भारत के चार दिन के दौरे पर आए हुए हैं. माइक्रोसॉफ्ट के शीर्ष अधिकारी नडेला ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात को 'गहरी समझ विकसित करने वाली' बताया. उन्होंने डिजिटल रूपांतरण के जरिये टिकाऊ एवं समावेशी आर्थिक वृद्धि पर सरकार के जोर की सराहना भी की.

नडेला ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'डिजिटल रूपांतरण के जरिये टिकाऊ और समावेशी आर्थिक वृद्धि पर सरकार द्वारा गहराई से ध्यान देना प्रेरणादायी है. हम डिजिटल इंडिया की संकल्पना को साकार करने और दुनिया का मार्गदर्शक बनाने में भारत की मदद को उत्सुक हैं.' उन्होंने लिखा, 'गहरी समझ विकसित करने वाली मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार.' नडेला देश में कई शहरों के दौरे पर हैं और ग्राहकों, स्टार्टअप, डेवलपर, शिक्षाविद, छात्रों तथा सरकार के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं.

उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात कर डिजिटल क्षेत्र में शासन एवं सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर बात की थी. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात की. नडेला ने भारत की सार्वजनिक भलाई के लिए सार्वजनिक डिजिटल अवसंचरना बनाने के लिए सराहना की और प्रौद्योगिकी तथा आर्थिक वृद्धि के जरिये समावेश और सशक्तीकरण लाने के महत्व को रेखांकित किया. माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख ने जोर देकर कहा कि उनकी कंपनी की 'भारत के प्रति बहुत प्रतिबद्धता' है.

नडेला मुलाकात डिजिटल उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट जरिये आर्थिक वृद्धि सरकार अधिकारी इंडिया संकल्पना साकार कंपनी शीर्ष microsoft chairman satya nadella met pm modi concept digital india come true
Related Articles