India

लम्बी पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, CBI के साथ ED ने भी कसा शिकंजा

Published On March 09, 2023 10:54 PM IST
Published By : Mega Daily News

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने गुरुवार को मनीष सिसोदिया से तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी. दो दिन की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को ईडी ने गिरफ्तार किया है.मनीष सिसोदिया से आज 8.30 घंटे की पूछताछ हुई थी. ईडी ने मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले से जुड़े धन शोधन के आरोपों को लेकर गिरफ्तार किया है.

सिसोदिया की गिरफ्तारी पर क्या बोले केजरीवाल

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया. CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला. कल बेल पर सुनवाई है. कल मनीष छूट जाते तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया. इनका एक ही मक़सद है - मनीष को हर हालत में अंदर रखना. रोज़ नए फ़र्ज़ी मामले बनाकर. जनता देख रही है. जनता जवाब देगी.

ईडी ने इससे पहले सात मार्च को मनीष सिसोदिया से पांच घंटे पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए थे. सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण एवं कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. यह नीति अब रद्द की जा चुकी है.

मनीष सिसोदिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं. ईडी ने जेल की सेल नंबर एक में कैद पूर्व उपमुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए स्थानीय अदालत की इजाजत हासिल की थी. आरोप है कि 2021-22 में शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने से संबंधित दिल्ली सरकार की आबकारी नीति ने शराब व्यापारियों को साठगांठ का अवसर प्रदान किया और कुछ कारोबारियों को फायदा पहुंचाया, जिन्होंने इसके लिए कथित रूप से रिश्वत दी थी. हालांकि, आम आदमी पार्टी (आप) ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

आप ने लगाया ये आरोप

आप ने बुधवार को तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और आरोप लगाया कि उन्हें अन्य अपराधियों के साथ रखा जा रहा है. जेल अधिकारियों ने इस आरोप को खारिज कर दिया. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सिसोदिया को जेल में ‘विपश्यना प्रकोष्ठ’ में रखने से इनकार कर दिया गया है.

उन्होंने कहा, मनीष सिसोदियों को जेल के विपश्यना प्रकोष्ठ में रखने का अनुरोध किया गया था जिसकी मंजूरी अदालत ने दी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जेल संख्या एक में अपराधियों के साथ रखा जा रहा है. केंद्र को इसका जवाब देना चाहिए.

आप नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया, मनीष सिसोदिया को जेल में खूंखार अपराधियों के साथ रखा गया है और हमें चिंता है कि उनकी जान को वहां खतरा है. आप के आरोपों को बेबुनियाद बताकर खारिज करते हुए दिल्ली कारावास अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि सिसोदिया को तिहाड़ की केंद्रीय जेल संख्या 1 के एक वार्ड में रखा गया है जहां कम से कम कैदी हैं और कोई खूंखार अपराधी नहीं है.

सिसोदिया दिल्ली पूछताछ गिरफ्तार तिहाड़ आबकारी आरोपों खारिज लगाया अपराधियों पूर्व उपमुख्यमंत्री मामले गिरफ्तारी केजरीवाल manish sisodia arrested long interrogation ed tightens screws along cbi
Related Articles