India

महंगाई में लगा तड़का, घरेलू LPG सिलेंडर हुआ 50 रुपए महंगा, जानिए इसकी नई कीमत

Published On May 07, 2022 10:12 AM IST
Published By : Mega Daily News

आम उपभोक्ताओं को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. घरेलू सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है. अब 953.50 की जगह 1003.30 रुपए में मिलेगा. उधर कॉमर्शियल सिलेंडर 9 रुपए सस्ता हो गया है.

अब कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2364.50 रुपए हो गयी है. एलपीजी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के साथ ग्रामीण इलाकों में जलाऊ लकड़ी की मांग बढ़ गई है, 

लोग घरेलू गैस सिलेंडर खरीदने की तुलना में कम लागत वाली जलाऊ लकड़ी का उपयोग करने में रुचि दिखा रहे हैं.

कई गरीब परिवार जिन्हें अब तक राज्य और केंद्र सरकारों से सब्सिडी पर और मुफ्त में घरेलू सिलेंडर और चूल्हे मिलते थे, उनकी धीरे-धीरे जलाऊ लकड़ी पर निर्भरता बढ़ रही है क्योकिं वो सिलेंडर का खर्च वहन नहीं कर पा रहे हैं.

इधर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत भी बढ़ गई है। छोटे होटल और सड़क किनारे फास्ट-फूड सेंटर चलाने वाले तेजी से जलाऊ लकड़ी का इस्तेमाल करने लगे हैं.

जिस तरह से पेट्रोल-डीजल और घरेलू सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो रहा है. ऐसे में ये जरूरी है कि गोबर गैस प्लांट जैसे विकल्पों की तरफ ध्यान दिया जाए और इसे लेकर लोगों जागरूक किया जाए ताकि लकड़ी और एलपीजी पर निर्भरता कम हो

सिलेंडर लकड़ी घरेलू एलपीजी कॉमर्शियल कीमतों निर्भरता उपभोक्ताओं महंगा 95350 100330 मिलेगा सस्ता 236450 लगातार inflation increased domestic lpg cylinder became costlier rs 50 know new price
Related Articles