India

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की शानदार उपलब्धि, 36 उपग्रहों को एक साथ अंतरिक्ष में भेज रचा इतिहास

Published On October 23, 2022 09:23 AM IST
Published By : Mega Daily News

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज (रविवार को) वनवेब द्वारा विकसित 36 ब्रॉडबैंड सैटेलाइट्स का एक समूह लो अर्थ ऑर्बिट में लॉन्च किया. सैटेलाइट्स को लॉन्च व्हीकल मार्क- III से लॉन्च किया गया, जो कि श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से जियोसिंक्रोनस लॉन्च व्हीकल (GSLV Mk-III) का एक नया संस्करण है.

इसरो ने एक साथ 36 उपग्रहों को किया लॉन्च

बता दें कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि 12:07 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से अपने सबसे भारी रॉकेट में 36 संचार उपग्रहों को लॉन्च किया.

अगले साल 36 उपग्रह फिर होंगे लॉन्च

इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ ने कहा कि इसरो का रॉकेट LVM-3 एक निजी संचार फर्म वनवेब के 36 उपग्रहों को ले गया. अगले साल की पहली छमाही में LVM-3 द्वारा 36 वनवेब सैटेलाइट्स का एक और सेट लॉन्च किया जाएगा. 36 में से 16 उपग्रहों को सफलतापूर्वक अलग कर लिया गया है और शेष 20 उपग्रहों को अलग कर दिया जाएगा.

108 उपग्रहों की लॉन्चिंग का समझौता

जान लें कि ब्रिटेन के साथ 108 उपग्रहों के समझौते के तहत पहले चरण में 36 उपग्रहों के साथ जीएसएलवी मार्क-3 का प्रक्षेपण किया गया. 36 उपग्रह विशुद्ध रूप से संचार के लिए हैं. इस साल पीएसएलवी और एसएलवी रॉकेट का परीक्षण किया जाएगा.

गौरतलब है कि अंतरिक्ष विभाग के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम, न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) ने पहले भारती समर्थित वनवेब, लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) उपग्रह संचार कंपनी के साथ दो लॉन्च सेवा कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए थे.

लॉन्च उपग्रहों अंतरिक्ष संचार वनवेब सैटेलाइट्स रॉकेट उपग्रह जाएगा भारतीय अनुसंधान संगठन isro द्वारा ऑर्बिट indian space research organization achieved great achievement created history sending 36 satellites simultaneously made
Related Articles