India

इंडिया रेलवे ने दिया वैष्णों देवी जाने वालों को मिला तोहफा, वैष्णों देवी और कटरा घूमने का मौका मिलेगा

Published On January 05, 2023 11:37 AM IST
Published By : Mega Daily News

वैष्णों देवी (Vaishno Devi) जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी नए साल पर माता के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो रेलवे (Indian Railways) की ओर से आपके लिए शानदार सुविधा शुरू की गई है, जिसके तहत आप सिर्फ 8000 रुपये में वैष्णों देवी घूम सकते हैं और खास बात यह है कि इसमें आपको रहने-खाने के लिए अलग से एक भी रुपया खर्च नहीं करना होगा. 

थर्ड एसी में कर सकेंगे सफर

रेलवे ने बताया है कि आपको माता वैष्णों देवी और कटरा घूमने का मौका मिलेगा. आप प्रत्येक गुरुवार को इस ट्रेन के जरिए सफर कर सकते हैं. इसमें आपको थर्ड एसी में सफर करने का मौका मिलेगा. 

IRCTC ने किया ट्वीट

आईआरसीटीसी की तरफ से ट्वीट करके बताया गया है कि अब आप सिर्फ 8300 रुपये में वैष्णों देवी की यात्रा कर सकते हैं.

>> बोर्डिंग-डीबोर्डिंग प्वाइंट - वाराणसी - जौनपुर - सुल्तानपुर - लखनऊ

>> पैकेज का नाम -  Mata Vaishnodevi Devi Ex Varanasi

>> ट्रेन नंबर - 12237/12238

फ्री रहना और खाना

इस पैकेज में आपको फ्री में रहने और खाने की सुविधा मिलेगी. आपको Jai Maa Inn और इसके जैसे होटल में रहने का मौका मिलेगा. वहीं, 2 ब्रेकफास्ट और 2 डिनर भी आपको रेलवे की तरफ से मिलेंगे. 

कितना होगा किराया?

किराए की बात की जाए तो सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 14270 रुपये प्रति व्यक्ति, डबल ऑक्युपेसी के लिए 9285 रुपये प्रति व्यक्ति, ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 8375 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. वहीं, बच्चों की बात करें तो 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बैड के लिए 7275 रुपये, चाइल्ड विदआउट बैड के लिए 6780 रुपये प्रति चाइल्ड जाएगा. 

रुपये वैष्णों प्रति रेलवे मिलेगा ऑक्युपेसी चाइल्ड सुविधा सिर्फ इसमें होगा बताया ट्रेन ट्वीट पैकेज india railways gave gift going vaishno devi get chance visit katra
Related Articles