नए साल के पहले दिन आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. 1 जनवरी 2023 (1 january 2023) से गैस सिलेंडर की कीमतों (Gas Cylinder Price) में बढ़ोतरी हो गई है. आज से सिलेंडर खरीदना महंगा हो गया है. बता दें गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ है. दिल्ली, मुंबई से लेकर पटना तक सभी शहरों में गैस सिलेंडर खरीदना महंगा हो गया है. आइए आपको बताते हैं कि किस शहर में सिलेंडर का क्या रेट हो गया है-

कौन सा सिलेंडर हुआ महंगा?

1 जनवरी 2023 से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो गया है. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें जस की तस बनी हुई है. यानी घरेलू सिलेंडर के लिए आपको उतने ही रुपये खर्च करने होंगे, जितने आपने पिछले महीने किए थे. वहीं, कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए 25 रुपये ज्यादा खर्च होंगे. 

कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट्स-

>> दिल्ली - 1769

>> मुंबई - 1721

>> कोलकाता - 1870

>> चेन्नई - 1917 

घरेलू सिलेंडर के रेट्स-

>> दिल्ली - 1053

>> मुंबई - 1052.5

>> कोलकाता - 1079

>> चेन्नई - 1068.5 

पिछले एक साल में 153.5 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर

घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार 6 जुलाई 2022 को बदलाव किया गया था. पिछले एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 153.5 रुपये का इजाफा हुआ है. 

कब-कब कितने रुपये महंगा हुआ था सिलेंडर

साल 2022 में मार्च महीने में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया था. इसके बाद में मई महीने में फिर से कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया था. वहीं, मई महीने में दूसरी बार कीमतों में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद में आखिरी बार जुलाई में कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया था.

Trending Articles