India

Google पर एक महीने में भारत सरकार की दूसरी बार कार्रवाई, अब लगा 936 करोड़ रुपये का जुर्माना

Published On October 26, 2022 12:05 PM IST
Published By : Mega Daily News

पिछले हफ्ते ही गूगल पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने करीब 1,338 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। गूगल पर एंड्रॉयड मोबाइल उपकरण क्षेत्र में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग कर प्रतिस्पर्धा को बाधित करने का आरोप है। 

अमेरिकी कंपनी गूगल पर करीब 936 करोड़ रुपये (113.04 मिलियन डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है। यह कंपनी पर इस महीने की दूसरी सबसे बड़ा कार्रवाई है, इससे पहले पिछले हफ्ते ही गूगल पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने करीब 1,338 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। गूगल पर एंड्रॉयड मोबाइल उपकरण क्षेत्र में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग कर प्रतिस्पर्धा को बाधित करने का आरोप है।

GOOGLEADBLOCK

अल्फाबेट इंक के गूगल पर मंगलवार को ₹ 936 करोड़ (113.04 मिलियन डॉलर) का जुर्माना लगाया गया, क्योंकि भारत ने इस महीने एक और एंटीट्रस्ट जांच पूरी की, जिसमें अमेरिकी टेक फर्म को अपने भुगतान ऐप और इन-ऐप भुगतान प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए अपनी बाजार की स्थिति का दुरुपयोग करने का दोषी पाया गया. 

GOOGLEADBLOCK

इससे पहले भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) ने गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. एंड्रॉयड मोबाइल उपकरण क्षेत्र में बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने को लेकर यह कार्रवाई की गई थी.

इसके साथ ही, सीसीआई ने प्रमुख गतिविधियों को रोकने और बंद करने का निर्देश दिया था. CCI ने बृहस्पतिवार को विज्ञप्ति में कहा कि गूगल को एक निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपने कामकाज के तरीके को संशोधित करने का निर्देश भी दिया गया था. भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग यानी CCI ने ट्वीट किया, “एंड्रायड मोबाइल डिवाइस ईकोसिस्‍टम में कई बाजारों में स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए गूगल पर जुर्माना लगाया गया है.

जुर्माना लगाया प्रतिस्पर्धा करोड़ स्थिति दुरुपयोग भारतीय रुपये मोबाइल एंड्रॉयड उपकरण क्षेत्र मजबूत पिछले हफ्ते government indias action google second time month fined rs 936 crore
Related Articles