India

भारत सरकार ने अमेरिका जाने वालों के लिए हटाई कोरोना सम्बन्धी ये पाबन्दी

Published On June 11, 2022 01:29 AM IST
Published By : Mega Daily News

दुनिया के कई देशों में अब कोरोना का असर कम होता दिख रहा है और यही वजह है कि अब कोरोना पाबंदियों में भी ढील बरती जा रही है. इस कड़ी में अमेरिका में बाइडन प्रशासन ने उस पाबंदी को हटा दिया है जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रा करके अमेरिका पहुंचने वाले यात्रियों को उड़ान से एक दिन पहले कोरोना टेस्ट कराना जरूरी था.

सरकार ने खत्म किया नियम

प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पब्लिक ऑर्डर रविवार की रात को खत्म हो रहा है और रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्रों (सीएसडीएस) ने तय किया है कि अब इसकी जरूरत नहीं है. औपचारिक घोषणा के पूर्वावलोकन के संबंध में नाम न छापने की शर्त पर शुक्रवार को एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी हर 90 दिन में टेस्ट की जरूरत की समीक्षा करेगी.

अधिकारी ने कहा कि अगर समस्या बढ़ाने वाला कोविड-19 का कोई नया वैरिएंट सामने आता है, तो इस जांच को दोबारा बहाल किया जा सकता है. इससे पहले भी कई देशों मे अपने यहां एंट्री लेने वाले विदेश नागरिकों को कोरोना संबंधी नियमों में ढील दी थी. 

जापान ने भी पर्यटकों को दी ढील

जापान ने भी विदेशी पर्यटकों के लिए शुक्रवार को प्रतिबंधों में ढील दी और वीजा आवेदन मंजूर करना शुरू कर दिया. यह सुविधा केवल उन यात्रियों को दी जा रही है जो निर्देशित पैकेज यात्रा पर हैं और मास्क लगाने के साथ कोविड से बचाव के अन्य नियमों का पालन करने को तैयार हैं. देश की पर्यटन एजेंसी ने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, दक्षिण कोरिया,थाईलैंड और सिंगापुर समेत 98 देशों से आने वाले पर्यटकों के आवेदन मंजूर किये जा रहे हैं जहां संक्रमण का खतरा कम है.

जापान की गाइडलाइन के मुताबिक टूरिस्ट को ज्यादातर समय मास्क लगाना अनिवार्य है और कोविड-19 से संक्रमित होने की स्थिति में इलाज का खर्च उठाने के लिए बीमा खरीदना जरूरी है.

कोरोना देशों अधिकारी जापान पर्यटकों अमेरिका प्रशासन यात्रा यात्रियों टेस्ट जरूरी जरूरत शुक्रवार एजेंसी कोविड19 government india removed restrictions related corona going america
Related Articles