आधार कार्ड भारत में एक अनिवार्य दस्तावेज है, इसके बिना बैंकिंग से लेकर नौकरी तक कोई भी काम मुमकिन नहीं है. सरकार ने आधार कार्ड डाउनलोड को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार, अगर आप भी अपने आधार कार्ड को लेकर लापरवाही करते हैं, तो आप जान लें कि सरकार ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है. Aadhaar Card को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें लोगों से सिर्फ मास्क्ड आधार ही शेयर के लिए कहा गया है.

इन्हें गलती से भी न दें अपना आधार 

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अपने नोटिस में कहा है कि गैर-लाइसेंसी प्राइवेट इकाइयां आपका आधार नहीं रख कर सकती हैं. इसमें बिना लाइसेंस वाले होटल और सिनेमा हॉल सभी शामिल हैं. ऐसे संसथान जो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) से आधार के लिए यूजर लाइसेंस हासिल किए हैं, वाही आपका अआधार कलेक्ट कर सकते हैं.

इतना ही नहीं, मास्क्ड आधार को साइबर कैफे से भी डाउनलोड नहीं किया जा सकता है, इसलिए भी इसका गलत उपयोग नहीं हो सकता है. 

आधार का गलत इस्तेमाल!

दरअसल, सरकार ने अपनी नई  में कहा है कि लोगों को किसी संस्थान या कही भी आधार कार्ड की फोटोकॉपी नहीं देना चाहिए, क्योंकि इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है. आपको इसकी जगह मास्क्ड आधार देना चहिये. इससे आपके आधार का गलत इस्तेमाल नहीं होगा.

Trending Articles