India

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, हाई स्पीड ट्रेन 'वंदेभारत एक्‍सप्रेस' अब यहाँ भी दौड़ेगी

Published On November 24, 2022 12:31 AM IST
Published By : Mega Daily News

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे दो वंदेभारत एक्‍सप्रेस को अलग-अलग राज्यों में पटरी पर दौड़ाने की तैयारी कर रहा है. आपको बता दें कि इन दोनों राज्‍यों में अभी तक वंदेभारत एक्‍सप्रेस नहीं है, इसलिए यहां चलाने का प्‍लान है. ये दोनों ही राज्य व्यस्त रूट्स में आते हैं. आपको बता दें कि इस समय मौजूदा समय देश में कुल पांच वंदेभारत एक्‍सप्रेस का सफल संचालन हो रहा है.

किस रूट पर दौड़ेगी नई वंदे भारत?

रेलवे मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार दिसंबर तक अगली वंदे भारत एक्‍सप्रेस के ट्रैक पर आ सकती है. हालांकि नई वंदे भारत एक्‍सप्रेस के रूट को लेकर अभी तक मंत्रालय की ओर से कोई ऐलान नहीं किया गया है. रेलवे मंत्रालय ने बताया कि नई वंदेभारत एक्‍सप्रेस का निर्माण आईसीएफ चेन्‍नई में तेजी से किया जा रहा है, जिसमें दो वंदे भारत जल्‍द तैयार होकर पटरी पर आ जाएंगी. बताया जा रहा है कि इनमें से एक वंदे भारत तेलंगाना और दूसरी बिहार में चलाई जा सकती है. 

इन रूटों पर चल रहा है मंथन

आपको बता दें कि अभी तक इन दोनों राज्‍यों में वंदेभारत एक्‍सप्रेस नहीं चलती हैं, ऐसे में मंत्रालय का मन्जिना है कि जिस रूट पर यात्रियों की संख्‍या अधिक होगी, वहां इसे चलाया जाएगा. आपको बता दें कि देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानी वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में पांच रूटों पर चल रही है. पहली वंदेभारत नई दिल्ली-वाराणसी के बीच, दूसरी नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता कटरा, तीसरी गांधीनगर से मुंबई, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल और पांचवीं चेन्‍नई-मैसूरू के बीच चल रही है, जो दक्षिण भारत की पहली वंदेभारत है.

वंदेभारत एक्‍सप्रेस मंत्रालय रेलवे दोनों यात्रियों राज्‍यों बताया दूसरी रूटों अच्छी भारतीय अलगअलग राज्यों दौड़ाने good news railway passengers high speed train vande bharat express run bihar well
Related Articles