भारतीय सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी की कीमतों में काफी उठा-पटक देखने को मिल रही है, जिसके चलते ग्राहकों मे असमंजस की स्थिति बनी हुई है। नवरात्रि के सीजन में अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। इसकी वजह है कि सोना अपने हाई लेवल रेट से करीब 6,000 रुपये सस्ते में बिक रहा है। भारत में शुक्रवार सुबह 24 कैरेट और 22 कैरेट के लिए स्थिर है। भारत में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) के लिए सोने का दाम 50,000, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 45,800 रुपये है।

दिल्ली सहित इन महानगरों में जानिए सोने का भाव

तमिलनाडु की राजधानी, चेन्नई में आज सोने की कीमत 24 कैरेट (10 ग्राम) 52,285 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 47,927 रुपये है। देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 50,350 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का 46,150 रुपये है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 50,200 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 46,000 रुपये है।

वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 50,200 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का दाम 46,000 रुपये है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आज 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 50,200 रुपये जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत आज 46,000 रुपये है। बीते 24 घंटों में सोने का भाव 24 कैरेट (10 ग्राम) और 22 कैरेट (10 ग्राम) के बराबर बनी हुई है।

 

Trending Articles