India

Gold Price Today : सोना ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले, खरीदारी पर मिल रहा छप्परफाड़ फायदा, जानिए 22 से 24 कैरेट गोल्ड का भाव

Published On August 04, 2022 04:22 PM IST
Published By : Mega Daily News

भारतीय सर्राफा बाजारों में आप सोना-चांदी की खरीदारी कर मोटा फायदा उठा सकते हैं, क्योंकि कीमतों में इन दिनों काफी गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। सोने की कीमत में कमी आने से ग्राहकों के चेहरे पर काफी रौनक दिखाई दे रही है, क्योंकि रेट उच्चतम स्तर से करीब 4,800 रुपये नीचे चल रहे हैं।

GOOGLEADBLOCK

इसका आप आसानी से फायदा उठा सकते हैं। भारत में सोने के दाम बुधवार सुबह 3 अगस्त 2022 को क्रमश: 24 कैरेट और 22 कैरेट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। भारत में 24-कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 51,440 रुपये है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 47,120 रुपये है।

GOOGLEADBLOCK

बीते दिन भारत में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) के सोने की कीमत 51,380 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 47,100 रुपये थी।

इन शहरों में जानिए 22 से 24 कैरेट गोल्ड की कीमत

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज सोने की कीमत 24 कैरेट (10 ग्राम) 52,285 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 47,927 रुपये है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 51,820 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का 47,500 रुपये है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 51,650 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 47,350 रुपये है। वहीं, राष्ट्रीय आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,650 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 47,350 रुपये है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की तरह, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 51,650 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत बुधवार को 47,350 रुपये थी। 24 कैरेट (10 ग्राम) और 22 कैरेट (10 ग्राम) के लिए सोने की कीमत 24 घंटे में थोड़ी बढ़ी है।

मिस्ड कॉल करें और जानें सोन का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं। इसलिए सोने की खरीदारी करने से पहले अपने शहर में दाम जान सकते हैं।

कैरेट ग्राम रुपये राजधानी 51650 47350 खरीदारी फायदा क्योंकि देखने googleadblock बुधवार गोल्ड राष्ट्रीय मिस्ड gold price today customers getting hit bat benefits available purchase know 22 24 carat
Related Articles