सरकार के द्वारा लोगो को अपने घरो पर सोलर लगवाने के लिए लाभ दिया जा रहा है. फ्री सोलर प्लांट योजना के तहत आप अपने घर पर सब्सिडी से सोलर प्लांट लगवा सकते है. आज हम आपको इस योजना के बारेमे इस लेख में पूरी जानकारी देने जा रहे है. इस लेख में आपको सोलर पेनल में लगने वाला खर्चा, आपको कितने किलोवोट का प्लांट लगाना चाहिए? सब की जानकारी निचे मौजूद है.

आपके घर के हिसाब से आपको कितने वोट का प्लांट लगवाना चाहिए? उदाहरण से समजिये की अगर आपके घर में 1 टन के 2 एसी, कूलर, पंखे और लाइट चलवानी है तो आपको कमसे कम 4 किलोवोट का प्लांट लगवाना अनिवार्य है. जानकारों का कहना है की अगर आप 5 किलोवोट का प्लांट लगवाते है तो आपके लिए अच्छा रहेगा. उसमे अगर भविष्य में आपको कोई लोड बढ़ाना है तोभी तकलीफ नहीं होगी.

सोलर पेनल के सिवा आपको अन्य कई चीजो की जरुरत पड़ती है. इसमें आपको सोलर इन्वर्टर, सोलर बेटरी और आयरन खम्भों की जरुरत होती है. बेटरी की बात करे तो इसमें 4 और 8 बेटरी के इन्वेर्टर डलवा सकते है. एक बेटरी की कीमत करीब 15 हजार रुपये जितनी होती है. ऐसे ही सोलर पेनल की बात करे तो सोलर पेनल 3 प्रकार की होती है. ओन ग्रिड, ऑफ़ ग्रिड और हाईब्रिड.

सोलर इन्वेर्टर और सोलर प्लांट लगवाने में कटना खर्चा आता है? सबसे पहले सोलर इन्वर्टर आपको 35 हजार रुपये के आसपास में मिल जाएगा. उसके बाद अगर 4 बेटरी लेते है तो आपको उसका खर्च 60 हजार रुपये होगा. सोलर पेनल का खर्चा 1 लाख रूपए आएगा और अन्य खर्च आपको 35 हजार रुपये होगा. इसका मतलब कुलमिलाकर आपको 2.3 लाख रुपये का खर्च आएगा.

Trending Articles